Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best संघर्ष_ही_जीवन_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best संघर्ष_ही_जीवन_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 7 Stories

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

विवेक तिवारी

Kalpana Tomar

जिंदगी का नाम ही संघर्ष है।
सफल जीवन यदि हुआ उत्कर्ष है।
विफल जीवन मौत से भी कष्ट प्रद,
जिंदगी का यही तो निष्कर्ष है।

©Kalpana Tomar #संघर्ष_ही_जीवन_है 
#nojohindi 
#nojolife 
#nojohindishayri

Cute Girl

#sangharsh

©Cute Girl #संघर्ष_ही_जीवन_है

✍️मुकेश कुमार

विकट है समय,
हारा नहीं अभी,
हौसला बुलंद अभी।

सुनो ए दुनियावालों,
कबतक ठोकर मारोगे,
दृढनिश्चय फोलादोवाला।

गहरे समंदर में
गोताखोर ही जाते
मोती ढूंढकर लाते। #संघर्ष_ही_जीवन_है

Rishu

मेरी लेखनी के संघर्ष की कहानी,दुनिया का हाल देखिए जनाब

दुनिया कहती थी रिशु दिल नही खोलता
मैंने लिखना शुरू कर दिया, मैं बोलने में सहज नही रहता,
पहले मैं अंग्रेज़ी में लिखता था,
लोग हसंते थे अंग्रेज़ी में क्यों लिखता है जब आती नही? लाइक्स के लिए लिखता होगा।
फिर मैंने हिंदी और पंजाबी में लिखना शुरू किया,
तो लोगो ने कहा कि अनपढ़ ग्वार है,
फिर मैंने बड़ी बड़ी बातें लिखनी शुरू कर दी,
दुनिया कहती इसकी बातें हवा हवाई है
फिर मैंने सच लिखना शुरू किया,
लोगो ने पढ़ना बंद कर दिया, कहा सोच छोटी है,सच जो था
फिर मैंने खुदा को ईश्वर को बीच मे लिखना शुरू किया
तो दुनिया कहती लिखने से कुछ नही होगा, इबादत करो।
फिर मैंने बेनाम कविताएं लिखी,
लोगो ने कहा कि हमपर इल्जाम लगा रहा है,
फिर मैंने अपना नाम लिखकर लिखनी शुरू की,
तो कहते लो जी अपना नाम शान करना चाहता है
फिर मैंने अपना नाम लिखकर अपनी खूबियां गिनाई
तो लोग कहते यह तो मियां मिठू बनता है
फिर मैंने अपना नाम लिखकर अपनी बुराई लिखी
तो लोग कहते पागल है, अपनी बुराई खुद ही करी जा रहा है
मतलब हद है यार😁😁😁👌👌👌👏👏👏

अब हम कहते है, दुनिया डूबे जाकर हमे कोई फर्क नही पड़ता, तालियां ,गालियां,थालियां जो देना हो दो, नही देना न दो, पसंद है तो पढो,नही तो न पढो, लेकिन मेरे सिर पर न चढ़ो। दुनिया का शुक्रिया इतने पाठ पढ़ाने के लिए।
 #yqbhaijan #yqdidi #मेरीभावनाएँ #संघर्ष_ही_जीवन_है

Unconditiona L💓ve😉

हे माँ... आप सही कहती थी. ये दुनिया अच्छे लोगो के लिए नहीं है यहाँ सच्चे और भोले लोग को बेवकूफ समझते है और जो रिश्तो भावनाओं को क़दमों तले कुचल के आगे बढ़ते है लोग उन्ही की वाह वाही करते है!!!. पर माँ गौरी हो आप मेरी.... आपको सब पता होता है कि आपके लाला कभी भी किसी को दुख नहीं दे सकते किसी स्त्री के मन को आहत नहीं कर सकते इतना तो संस्कार दिए है ना आपने मुझे ___और सिर्फ सिखाया है प्रेम और सम्मान करना सबका.... क्यों नहीं सिखाये मुझे इस दुनिया में दुसरो को कुचल के आगे बढ़ना.. क्यों..??? हां शायद इस

read more
"कर्ज की बेड़ियों से"

जब तेरा हाँथ थकने लगे
तो याद करना अपनी माँ की
खनकती बेरंग चूड़ियों को
सफ़ेद पड़ी थरथराती उँगलियों को
जिन्होंने ना जाने कितनी ही
मौसमों की मार सहे हो, जले हो, ठिठुरे हो
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हें खुशहाल देखने
तुम्हें सफल देखने 

जब बदन टूटने लगे
तो स्मरण करना अपने
बूढ़े पिता की झुकते कमर
और बोझ तले कंधे को
जो बोझ सिर्फ़ तेरे लिए ही
लादी गयी है कर्ज की बेड़ियों में।

अपने अंदर के
सारी ताकत झोंक दे
जला दे ख़ुद को मेहनत की भट्टी में
तेरी सफलता
तेरी बूढ़े माँ बाप के लिए
कुछ सुखद पल ले के आए
और कुछ छूट सको अपनी
"कर्ज की बेड़ियों से "!

 
हे माँ... आप सही कहती थी. ये दुनिया अच्छे लोगो के लिए नहीं है यहाँ सच्चे और भोले लोग को बेवकूफ समझते है और जो रिश्तो भावनाओं को क़दमों तले कुचल के आगे बढ़ते है लोग उन्ही की वाह वाही करते है!!!.

पर माँ गौरी हो आप मेरी.... आपको सब पता होता है कि आपके लाला कभी भी किसी को दुख नहीं दे सकते किसी स्त्री के मन को आहत नहीं कर सकते इतना तो संस्कार दिए है ना आपने मुझे ___और सिर्फ सिखाया है प्रेम और सम्मान करना सबका.... क्यों नहीं सिखाये मुझे इस दुनिया में दुसरो को कुचल के आगे बढ़ना.. क्यों..???

हां शायद इस

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile