अच्छा सुनो तुम जो मुझे हर दफ़ा याद करते हो कोई हमसे दुश्मनी है, या बेइंतहा मोहब्बत करते हो..!! तेरे अलावा कोई दिखता नही है, हर तरफ तेरा ही चेहरा क्यों समाया है, अच्छा तो, तुमने मेरी निघाओं में घर बनाये हो..!! रूटते भी हो मनाते भी हो कोई रिश्ता हमसे रखते हो या युही हमे हँसाते हो..! अच्छा तो तुम हमे अपना बनाते हो..!! _बबलू_रामटेके_ ©Bablu Ramteke #roseday #Praposeday #velantineweek #Bablu_Ramteke #बबलू_रामटेके #poetcommunity #Poetry #poem #love #Romance