Nojoto: Largest Storytelling Platform
babluramteke5426
  • 48Stories
  • 985Followers
  • 860Love
    4.2KViews

Bablu Ramteke

मुझे मेरे चहरे से ज्यादा मेरे जज्बातों से समझो, #Storyteller, #Poetry

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

अच्छा तो तुम बीत गये हो,
वैसे जब आये थे तो कही सारी ख़्वाईशे लेकर आये थे,
कुछ खुशी के पल तो कुछ गमो का साथ लेकर आये थे,
बिताया हुवा एक बेहतरीन जमाना तुम्हारे साथ जिये थे,
सफ़र में अब इस कदर हमसफ़र बन गये जो तुम थे,
हर मंजिल को तेरे साथ पाने को हम बेचैन थे,
अब जो तुम अपनी मंजिल को पाकर चले जा रहे हो,
हमारी यादों में तुम इस क़दर भुने जा रहे थे,
फिर एक नही सुबह की किरण, 
    फिर एक नया हमसफ़र लिए अब हम चले जायेंगे..!!        
नया साल मुबारखो आप सभी साथियों को
:-बबलू_रामटेके...✍️

©Bablu Ramteke #Light
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

अच्छा तो तुम बीत गये हो,
वैसे जब आये थे तो कही सारी ख़्वाईशे लेकर आये थे,
कुछ खुशी के पल तो कुछ गमो का साथ लेकर आये थे,
बिताया हुवा एक बेहतरीन जमाना तुम्हारे साथ जिये थे,
सफ़र में अब इस कदर हमसफ़र बन गये जो तुम थे,
हर मंजिल को तेरे साथ पाने को हम बेचैन थे,
अब जो तुम अपनी मंजिल को पाकर चले जा रहे हो,
हमारी यादों में तुम इस क़दर भुने जा रहे थे,
फिर एक नही सुबह की किरण, 
      फिर एक नया हमसफ़र लिए अब हम चले जायेंगे..!!        
नया साल मुबारखो आप सभी साथियों को
:-बबलू_रामटेके...✍️

©Bablu Ramteke
  #HappyNewYear नया साल मुबारखो
#story #telling #Happy_New_Year

#HappyNewYear नया साल मुबारखो #story #telling #Happy_New_year

06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

कही सारी कहानियां होती है,
ओर कुछ कहानियां प्यार की होती है,  

कुछ कहानियों में जो प्यार होता है,
उसका अंत नही होता, 
वो उसके आने से उसके जाने तक हमेशा होता है, 
कुछ लोग इस प्यार को जीते है तो कुछ समझते है
, जज़्बात उस प्यार में रहने के,
जो तुम्हारे हर सांसों में ठहरे रहता है,
तब तक, जब तक आप उसमें अपनी सारी 
जिंदगी जी रहे होते है,

कुछ पलों का फासला तो आयेगा,
कुछ पलों में तो वो तुमसे रूट भी जायेगा,
पर तुम अगर अपने अंदर उसे जी रहे हो
तो तुम्हें उससे बिछड़ कर मिलने में मज्जा भी आयेगा। 
:-बबलू_रामटेके..✍️❤️

©Bablu Ramteke #कहानियां_प्यार_वाली
#कहानी 
#इश्क
#Love #poem #Life #story #longdistance #BreakUp #Bablu_Ramteke
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

अच्छा सुनो
तुम जो मुझे 
हर दफ़ा याद करते हो
कोई हमसे दुश्मनी है,
या बेइंतहा मोहब्बत करते हो..!!

तेरे अलावा कोई दिखता नही है,
हर तरफ तेरा ही चेहरा
क्यों समाया है,
अच्छा तो,
तुमने मेरी निघाओं में घर बनाये हो..!!

रूटते भी हो 
मनाते भी हो
कोई रिश्ता हमसे रखते हो
या युही हमे हँसाते हो..!
अच्छा तो तुम हमे अपना बनाते हो..!!
_बबलू_रामटेके_

©Bablu Ramteke #roseday #Praposeday  #velantineweek 
#Bablu_Ramteke #बबलू_रामटेके  #poetcommunity #Poetry #poem #love #Romance
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

तुम नवंबर की रातों की सर्दी
मैं सूरज की धूप सा
मेरा तेरे आने से जाना..!
तेरे होने से मेरा बदलो में चुप जाना
उसे इश्क..
ओर सिर्फ इश्क कहलाना..!!

©Bablu Ramteke #sardi #November #dhup #ishk 
#Kisan  #Bablu_Ramteke 
#nojato 
#4linepoetry
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

मतलब से आगे निकल आये वो दोस्ती है..!
तेरे मेरे झगड़े पल भर में मीठ जाये वो दोस्ती है.!!
तेरे सुख में वो हमेशा पीछे रहे
पर दुःख में हमेशा आगे हो वो दोस्ती है...!!
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke #happyfriendshipday #Dosti #मित्र #Mitra #Love
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

तुझे अगर कहु
की कहना चाहता हु
वो बात..!
लबो पर आए कैसी 
जाने कब वो बात..!
मानो की सब समझ 
जाते हो तुम हर रात..!
अब दिल की धड़कने
तेज होती है,
जाने कब कहूंगा वो बात..!
सारी रातों को समेट 
क्यों नही लेते
हम तूमसे हर वो बात कह क्यों नही देते..!
जब हो सामने तो सुन क्यों नही लेते..!
मेरी जाँ सारी बाते कहु तुझसे
पर ठहर के रुक क्यों नही जाते..!
अब तुम ही कह दो वो बात जिसे हम न कह सके सारी रात..!
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke #Vo_baat
#वो_बात
#Love #Nojoto #Quote #shayri
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

यू देख कर मुझकों
मुझसे ही लिपट जाया करो,
ना रको कोई गिला शिक़वा,
दूर से ही मुझे देखो,
 तो पास आया करो,
ये राते जो हर पल करवटें लेती है
तुमसे मिलूं तो, 
तेरी जुल्फों के सायों में सुलाया करो,
इन आँखों को तलाश हर तरफ तेरी है,
तुमसे मिलूं तो नजरें मिलाया करो,
अब सवाल हज़ारों है,
तुझसे मिलने तक, 
तुम मिलो तो कुछ समय और ठहर जाया करो...!!
:-बबलू_रामटेके..✍️❤️💕

©Bablu Ramteke #WorldPoetryDay #Nojoto #Love #fellings #shayri 

#WatchingSunset
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

इश्क़ में तेरे चलो सालों की मोहब्बत को
इस रोज मनाते है
अब इश्क है तुझसे
तो कह कर दिखाते है...!!

फ़ासले, फ़साद न जाने
कितने एहसास
तेरे मेरे सफर का 
वो अनचाहा, अनकहा जज़्बात
आज उसे मिटाते है
चलो इश्क है तो जताते है..!!

लेकर वादे, खाकर कसमें
एक नये सफर का आगाज करते है
चलो आज से 
इश्क में तेरे खुद को फ़ना करते है..!!
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke #Valentine #Love #miss #Broken #इश्क_में_तेरे #girl #boys #nojotostory #no  
#dilkibaat
06daf8caefe7e97b295db539624aa01c

Bablu Ramteke

तेरी ख्वाईशो के आकाश से
चुरा कर लाहु उस तारे को
जो दे तेरे चहरे पर मुस्कान
करता हु यह वादा तुझसे..!

बंद तेरे आंखों में 
समाये रखे है जो ख्वाब तेरे
उसे हक़्क़ीक़त का मोड़ दु
यह वादा है तुझसे 

तेरी मेरी मंजिलों को 
पार करेंगे हम दोनों
तेरी हर मुस्कान की वजह मैं बनू
यह वादा है तुझसे

एक वादा यह भी है तुझसे
की करु इस तरह मोहब्बत 
जैसे सूरज का रोशनी से
सांसों का धड़कनों से साथ हो जैसे
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke #dilkibaat #Talk #Life #Life_experience #story #Rap #poem #shaayri #Music #एक_वादा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile