Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिट्ठी में रेत होगी तो वो फिसल ही जाती हैं ये कहाव

मिट्ठी में रेत होगी तो वो फिसल ही जाती हैं
ये कहावत देर से सही पर यार समझ आती हैं

जो बात ना करे उन पर क्या हक़ जताना
जो दर्द ना समझे उन्हें ज़ख्म क्या दिखाना
जो इल्ज़ाम लगाये उन्हें क्या ही कुछ समझना
जो दिखावा समझे उनके लिये क्या आंसू बहाना

जो महसूस ना करे उन्हें क्या जरूरत का एहसास दिलाना
जो बेवजह साथ छोड़ दे उन से क्या रिश्ता निभाना
जो बेमतलब नाराज़ रहे उन्हें क्या बार बार मनाना
जो दूर होना चाहे उन्हें क्या हर बार रोकने की कोशिश करना

©Author Shahista Agwan
  #feelings रिश्ते युही बदल क्यों जाते है #feelingbyheart #sadfeelings #alonefeeling #aloneforever #lostfriend #lostfeelings

#feelings रिश्ते युही बदल क्यों जाते है #feelingbyheart #sadfeelings #alonefeeling #aloneforever #lostfriend #lostfeelings #Poetry

129 Views