Nojoto: Largest Storytelling Platform
shahistaagwann7335
  • 27Stories
  • 30Followers
  • 406Love
    3.0KViews

Author Shahista Agwan

Here comes a simple but ambivert girl who is named Shahista Agwan. She from Mumbai City. She used to ink up her thoughts on pieces of paper and keep them with herself . But now she decided to share some with listeners and readers, for this she is here. Hoping that her listeners and readers will understand riddle kind of words as she worked in many books as co-author and National magazine. She launched her first anthology Nazariya and also her first solo book named "Majboor Ya Majboot" (Your Life & Your Decision)

https://instagram.com/shahiauthor_01?igshid=ZDdkNTZiNTM=

  • Popular
  • Latest
  • Video
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

बचपन बहुत सुकून भरा था
तब ना मुसीबतें थी ना परेशानी
पर अब तो बचपन की सिर्फ यादें है 
माँ पापा के सामने ज़िद्द करते थे
झुटे आंसू दिखा कर बात मनवाते थे
पर अब तो बचपन की सिर्फ यादें है 

मेहमानों के आने पर समोसे खाते थे
बिन डरे बाहर रोज़ घूमने जाते थे
पर अब तो बचपन की सिर्फ यादें है 
स्कूल की घण्टी से पहले टिफ़िन खोलते थे
होमवर्क ना करके टीचर से भी छुपते थे
पर अब तो बचपन की सिर्फ यादें है

©Author Shahista Agwan
  #walkingalone बचपन #Childhood #Child #childpoetry #nojota #nojotahindi #nojotaquotes #nojotashayari
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

उन्हें मेरी बहुत फिक्र है इसलिये
तो हम खुद के लिये बेफिक्र रहते है

उनका गुस्सा बहुत प्यारा है इसलिये
तो हम बार बार उन्हें गुस्सा दिलाते है

उनका मनाने का तरीका अलग है इसलिये
तो हम जानबूझकर कभी कभी रूठ जाते है

किसी और से अब हम दिल क्यों लगाये
जब वो सिर्फ मेरे दिल पर राज करने लगे है

©Author Shahista Agwan
  #we प्यार #love #loveforever #lovefeeling #lovefeel #lovelife #nojotoLove #nojotofeelings #nojotohindi
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

आज कल के लोग स्मार्ट फोन खरीद कर
खुद को सोशल मीडिया पर बहुत स्मार्ट दिखाने लगे है
फोन की दुनिया में अंजानो से मिल कर
खुद के परिवार को भी नज़र-अंदाज़ करने लगे है
इनकी सुबह की शुरुवात फोन देख कर शुरू तो
रात भी फोन पर खत्म होने लगी है

यह बात सिर्फ बच्चों की नहीं है
बल्कि आज के ज़माने में तो
बड़े भी बच्चों वाली हरकत करने लगे है
वो भी दिन भर सिर्फ फोन में लगे रहते है
नजाने, फोन की दुनिया का ऐसा क्या राज़ है
जो सारे लोग दिन भर फोन में खोये रहते है

©Author Shahista Agwan
  #CityWinter फोन की दुनिया #MobileUploadedContent #MOBILE #mobileworldphone #Smartfone #nojotofollow #nojotolike #nojotahindi
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

सुनो, दूसरों में अपनापन और प्यार मत ढूंढो
उसे बेहतर है तुम खुद से प्यार करना सीखो

तुम चाहों तो कुछ भी कर सकते हो कुछ भी
बस अपने दिल में ज़िद्द का समुंदर बना लो

कभी कभी बेहतर वक़्त बनाने में वक़्त लगता है
पर वक़्त के साथ बुरी चीज़ें भी बेहतर हो जाती है

©Author Shahista Agwan
  #Moon खुद से प्यार करो #love #loveyou #loveyourself #LoveYourLife #nojotoLove #nojotolines #Nojotomotivation #shahi

#Moon खुद से प्यार करो love #loveyou #loveyourself #LoveYourLife #nojotoLove #nojotolines motivation #shahi #Nojotomotivation

a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

मेरी मंज़िल भी मेरे करीब होगी जब
मेरी मेहनत में थोड़ी कामयाबी झलकेगी

मेरे नाम से मुझे जाना जायेगा "ऑथर शाही"
मेरे लिखे हुए अल्फ़ाज़ों को खूब प्यार मिलेगा

मेरे हाथों की लकीरों में खुशियां होगी जब मैं
अपनी ज़िंदगी अपनी कलम के नाम करुँगी

©Author Shahista Agwan
  #diary मेरी पहचान #SelfInspiration #selfIndependent #independent #nojohindi #nojolove #nootoenglish
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

तुम अंजान रास्तों को ढूंढते लगे हो
क्या तुम अपने घर से तंग आ गये हो 

तुम अक्सर अकेले रहना पसंद करते हो
क्या तुम भरी महफिलों से ठुकराये गये हो

तुम दिन भर खुद से गुफ़्तुगू करते रहते हो
क्या तुम दोस्तों से भी बहुत दूर हो गये हो

तुम हर छोटी छोटी बातों में रोने लगते हो
क्या तुम अपने दिल के दर्द से टूट गये हो

तुम दर्द और तकलीफ के काफी करीब हो
क्या तुम इसे उम्र भर का रिश्ता जोड़ गये हो

©Author Shahista Agwan
  #RailTrack अकेलापन #lonely #Loneliness #lonelynight #Lonelyness #nojoyohindi #nojotahindi #nojato
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

बिन बात के बार बार ज़्यादा मत सोचो
पर मुस्किल वक़्त में घबराना नहीं चाहिये

मोहब्बत में थोड़ा सुकून तो होता है
पर इश्क़ से दिल बहलाना नहीं चाहिये

कमियां तो हर शख्स के अंदर होती है
पर हर किसी को आज़माना नहीं चाहिये

कुछ हमारे अपने कभी रूठ भी जाते है
पर उनको बेवजह ठुकराना नहीं चाहिये

रिश्ता बचाने की लाख कोशिश कर लो
पर बे-जान से रिश्तों में झुकना नहीं चाहिये

©Author Shahista Agwan
  #Red अपने दिल की करो #Flower #nojoyohindi #nojotopoetry #nojotopoem #nojotophotography #poetcommunity #poem #Poet
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

दोस्ती का रिश्ता भी आसान नहीं होता क्योंकि
यहाँ लोगों की हज़ार बातों से टकराना पड़ता है

खुशनसीब है वो दोस्त जो मिलते है क्योंकि
यहाँ सबका मिलना नसीब में लिखा नहीं होता

मिलने के लिये दिन रात दुआयें करनी पड़ती हैं
क्योंकि दोस्त से दूर रहना बर्दाश्त नहीं होता है

इश्क़ छोड़ो, दोस्ती में भी इम्तिहान देने पड़ते हैं
क्योंकि यहाँ घटिया सोच वाले भी बहुत बैठे हैं

©Author Shahista Agwan
  #Fire दोस्ती का रिश्ता #Friendship #friendshipforever #nojotofriends #nojotokhabri #nojotahindi
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

मेरी जान तुझे मेरी तरफ से पूरी इज़ाज़त है
मैं तुझे एक लफ्ज़ भी नहीं कहूंगी और सच्ची
ना ही तुझसे कभी मैं शिकायत करुँगी

तुम्हारी शादी सिर्फ हमदोनों को दूर करेगी
हमारे दिल में प्यार तो हमेशा रहेगा पागल
तुम बहुत खुश रहना अपनी नयी ज़िंदगी में
मैं अपनी ज़िंदगी तेरी यादों में ही गुज़ार लुंगी
मेरा दिल तुझे देखने को हर रोज़ तरसेगा पर
तेरी कसम मैं कॉल की जिद्द कभी नहीं करुँगी
मैं बंद कमरे में बहुत बार तेरे दिये तोहफ़े देखूंगी
हक़ ना होने पर भी मैं तुझे हमेशा प्यार करुँगी
तुझे रोज़ याद करुँगी दिल में छुपा कर रखूंगी
पर तेरा नाम का मैं कभी ज़िक्र नहीं करूंगी
मुझ पर यकीन रखना भले ही प्यार ना जताना
मैं तुम्हारी इज़्ज़त पर कभी दाग ना लगने दूँगी

मेरी जान तुझे मेरी तरफ से पूरी इज़ाज़त है
मैं तुझे एक लफ्ज़ भी नहीं कहूंगी और सच्ची
ना ही तुझसे कभी मैं शिकायत करुँगी

©Author Shahista Agwan
  #brokenlove मेरी जान #broken_heart #broken_love #nojotoLove #nojotolife #nojotolike #nojotopoetry #nojotopoem #nojotosayari
a403a879e460fd297064aa2bd2f096cf

Author Shahista Agwan

उसने कहा था मैं तुम्हारे बिन मर जाऊँगा
तुमसे दूर होकर मैं पूरी तरह बिखर जाऊँगा
मैं तुम्हारा हाथ और साथ कभी नहीं छोडूंगा
क्योंकि मैं अपनी जान के बिन कैसे जियूँगा
उसने कहा था कि मैं हमेशा सिर्फ तुम्हारा हूं
मैं तुम्हारी जगह कभी किसी को नहीं लाऊंगा

नाजाने क्यों पर वो पुरी तरह ही बदल गया
अचानक से यारा वो मुझसे बेवफा हो गया
मैं तुम्हारा था तुम्हरा हूं और तुम्हारा ही रहूंगा
वो इंसान अपने एक एक लफ्ज़ से मुकर गया
वो तो चला गया पर मुझे एक तोहफा दे गया
वो मेरी ज़िंदगी में उम्र भर का दर्द छोड़ गया

©Author Shahista Agwan
  #alone बेवफ़ा #Cheater #cheaterlove #Cheating #broken_heart #brokentrust #broken_love #shahi #nojotokavita
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile