सुर्ख हवाएं तेरी, प्यारा सा आंचल तेरा। हर दिलों को भाता हैं, हिंदुस्तान मेरा।। हिमालय सा सजग प्रहरी, गंगा की धार। देश मेरा स्वतंत्र, स्वतंत्र हैं सबके विचार।। आज का विषय:- सुर्ख हवाएँ। 👉आप सभी Collab करने के लिए आमंत्रित हैं। 👉Collab करने के बाद कॉमेंट में Done करना ना भूलें। 👉 और लोगों को Collab करने के लिए आमंत्रित करें।