Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3827668140
  • 3.5KStories
  • 2Followers
  • 5Love
    238Views

नेहा उदय भान गुप्ता

  • Popular
  • Latest
  • Video
b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

वर्षों से इक ख्वाहिश रही है मेरी राघव,
उसको तो कभी न तुम तोड़ देना।।
तुम संग मिलन ना हुआ तो क्या हुआ,
बस अपना नाम मेरे संग जोड़ देना।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम
b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

कोई ख़ास वजह नही होती, की कोई जान सके सभी को,
बिन जाने ही पहचाना जा सके, ये बात पता हो सभी को।
लोग ढूंढते रह जाते है अपनों में, कोई अपना तो मिल जाए,
पर गैर साथ निभाते है सदा, ये बात भूल जाती है सभी को। Dedicating a #testimonial to Dungar Tanwer

Dedicating a #testimonial to Dungar Tanwer

b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

ना ख़्वाब, ना ही ख्याल, ना जिन्दगी की कशमकश लिखते है।
जब भी कलम उठाते है, तब जिन्दगी की हकीकत लिखते है।।
बहुत देखे है हमने साहिब, ग़ज़ल करने वाले गजलकारों को।
पर ऐसा कोई  नही है, जो अपने  अंदाज़ में बेबाक लिखते है।। Dedicating a #testimonial to Gaurav Dev

Dedicating a #testimonial to Gaurav Dev

b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

मेरे होठों पर, राघव नाम बनकर तुम सजे रहना।
जिन्दगी में ना सही, पर मेरी जिन्दगी बने रहना।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम
b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

तुम तो दो कुल की मर्यादा हो, तुम तो हो अपने परिवार का साज,
अपनी गरिमा को बनाए रखना बेटियाँ, तुम हो मात पिता का ताज।
चन्द मिनटों के मोहब्बत में, बहक मत जाना बेटियाँ तुम भी आज़,
काट कर पैंतीस टुकड़े करे तुम्हारी, फिर टूटे किसी श्रद्धा का विश्वास।
स्वतंत्रता मिली जरूर आपको, पर उपयोग करना मर्यादा में रहकर,
पर कुछ ऐसा भी मत कर जाना, जिससे झुके मात पिता का सर।
मत चोट पहुँचाना मात पिता को, गर निकल गई इनके दिल से आह,
फिर कभी सफ़ल नही हो सकता बहन, प्रेमी संग तुम्हारा प्रेम विवाह।
विश्वास करना बेटियाँ अपनों पर, संस्कारों की ना कभी बलि चढ़ाना,
इन हैवानों की हैवानियत के आगे, फिर कभी तुम मत झुक जाना।
मत तोड़ना बेड़ियों को अपने, मेरी बहना कुल की इज्जत हो आप
कबूल मत करना लव ए जिहाद को, जिससे मुँह छिपाते रहे माँ बाप
तुम श्रद्धेय, तुम पूजनीय, तुम वन्दनीय, नही कोई इस्तेमाल की चीज
मत आने देना कभी ये वक्त दोबारा, काट रख दे कोई तुमको फ्रीज
गर कभी कदम लड़खड़ा जाए तुम्हारे, तन पर चढ़े इश्क़ का बुखार
याद कर लेना बहनों इस कुकृत्य को, फ़िर देना तुम उसको धिक्कार
बस इतना ही कहना है बहनों, रख लेना मेरे भी इन शब्दों का मान,
बेटी बहन हो आप सब किसी की, टूटने ना देना उनका गौरव सम्मान।
दे रही हूँ विराम अब कविता को, मेरी पंक्तियां श्रद्धेय तुमको समर्पित,
गरिमा ठाकुर है शीश झुकाए, कर रही चरणों में तुमको पुष्प अर्पित।

b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

जिस देश की बेटी मनु, लक्ष्मीबाई बन कर पहचानी गई,
जिसके अदम्य साहस के आगे, गोरों की सरकार हारी गई।।

सशक्त बन अंग्रेजों का सामना किया, पर्वत सी जो डटी रही,
जिसके बरछी कटारी के आगे, बड़ी सी बड़ी सेना झुकी रही।।

नारी केवल सौन्दर्य ही नही, रण चण्डी का वो रूप कहाई थी।
घर की चौखट लांघ कर जो, रण क्षेत्र में नई क्रान्ति जगाई थी।।

गुलामी की जंजीर तोड़कर जो, आजादी की कीमत पहचानी थी।
जिसके आगे नतमस्तक हुए फिरंगी, वो भारत की नई रवानी थी।।

अरि का दल कांप गया था, जब रण क्षेत्र में झांसी की रानी आई थी।
फिर से उम्मीदों का हुआ सवेरा, जब भवानी ने अपनी तलवार चलाई थी।।

स्वतंत्रता के इस महा युद्ध में, कुर्बान की जिसने अपनी जवानी थी।
शौर्य, गाथा, पराक्रम, वीरता में, वह भारत की बेटी सिंहनी थी।।

नही झुकना सीखा जो कभी, मरते मरते भी जो सबको मार गिराया था।
उस झांसी की रानी से सीखना बहनों, कैसे भारत का सम्मान बचाया था।।

कम उम्र में ही प्राण को त्यागा, पर अंतर्मन से कभी ना थी वो हारी।
तुम्हारे सम्मान संग हो रहा खिलवाड़, हे बहनों अब आई तुम्हारी बारी।।

कुछ तो सीखों बहनों आप भी उन से, कैसे हैवानों के आगे झुक जाती हो।
उठा लो अब तुम भी बेटियों तलवारें, कैसे तुम ये दर्द सह जाती हो।।

बहुत हो चुका घूंघट में जीवन, अब तुमको भी नई क्रान्ति जगानी है।
तुम उठकर अब दिखा दो, भारत की हर बेटी में झांसी की रानी है।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#नेह_लक्ष्मी_बाई
b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

तुम तो दो कुल की मर्यादा हो, तुम तो हो अपने परिवार का साज,
अपनी गरिमा को बनाए रखना बेटियाँ, तुम हो मात पिता का ताज।
चन्द मिनटों के मोहब्बत में, बहक मत जाना बेटियाँ तुम भी आज़,
काट कर पैंतीस टुकड़े करे तुम्हारी, फिर टूटे किसी श्रद्धा का विश्वास।
स्वतंत्रता मिली जरूर आपको, पर उपयोग करना मर्यादा में रहकर,
पर कुछ ऐसा भी मत कर जाना, जिससे झुके मात पिता का सर।
मत चोट पहुँचाना मात पिता को, गर निकल गई इनके दिल से आह,
फिर कभी सफ़ल नही हो सकता बहन, प्रेमी संग तुम्हारा प्रेम विवाह।
विश्वास करना बेटियाँ अपनों पर, संस्कारों की ना कभी बलि चढ़ाना,
इन हैवानों की हैवानियत के आगे, फिर कभी तुम मत झुक जाना।
मत तोड़ना बेड़ियों को अपने, मेरी बहना कुल की इज्जत हो आप
कबूल मत करना लव ए जिहाद को, जिससे मुँह छिपाते रहे माँ बाप
तुम श्रद्धेय, तुम पूजनीय, तुम वन्दनीय, नही कोई इस्तेमाल की चीज
मत आने देना कभी ये वक्त दोबारा, काट रख दे कोई तुमको फ्रीज
गर कभी कदम लड़खड़ा जाए तुम्हारे, तन पर चढ़े इश्क़ का बुखार
याद कर लेना बहनों इस कुकृत्य को, फ़िर देना तुम उसको धिक्कार
बस इतना ही कहना है बहनों, रख लेना मेरे भी इन शब्दों का मान,
बेटी बहन हो आप सब किसी की, टूटने ना देना उनका गौरव सम्मान।
दे रही हूँ विराम अब कविता को, मेरी पंक्तियां श्रद्धेय तुमको समर्पित,
उदय दुलारी नेह शीश झुकाए, कर रही चरणों में तुमको पुष्प अर्पित। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
Sandeep Pathak 
मो ज मुठाळ 
पल्लव सागर 
Anmol Ratan

#नेह_की_गाथा #NUBGupta #yqdidi #yqbaba Sandeep Pathak मो ज मुठाळ पल्लव सागर Anmol Ratan

b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

अंजान एक दूसरे से, पर कविताओं से हमारी पहचान बनी है,
आप पर लिखी हुई, शब्दों से मेरी ये पहली कविता बनी है।

शब्द अलंकृत ऐसे, पढ़ते समय फिर ना कभी उंगलियां रुकी,
लिख दे हम भी आप पर पंक्तियां, बस इतना ही समझ सकी।

कविताओं का तोड़ नही कोई, लेखनी को आपने सजाया है।
चुन चुन कर अपनी भावनाओं को, अपने शब्दों में उतारा है।।

व्यक्तित्व सरल, अंदाज निराला, कम समय में पहचान बनाया।
अपनी व्यवहार तो कभी कविताओं से, दिलों में स्थान पाया।। Dedicating a #testimonial to A LKH

Dedicating a #testimonial to A LKH

b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं 
आपको भाई.... Dedicating a #testimonial to पल्लव सागर

Dedicating a #testimonial to पल्लव सागर

b8f918ca1e4cf10fbe8f43b43a47c04b

नेहा उदय भान गुप्ता

तुम मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश हो,
इसलिए हर दर पे तेरे यही अर्जी लगाई है।
पूरी कर दोगे राघव, ये ख्वाब मेरा एक दिन,
नेह दिल में बस यही एक उम्मीद सजाई है।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile