हमने तो समझा लिया दिल को ये कहकर की, जाने वाली तुम मेरी थी ही नही पर तुम कैसे दिल को बोलोगी की मैं तुम्हारा न था? जब तुम पाओगी हर लफ्ज़ में खुद को जब तुम पाओगी उसकी बाहों में रह कर भी अपने मन में मुझे?? या शायद नही पाओगी क्योंकि मैं तुम्हारे दिल में कभी था ही नही अगर था तो बस कोई और..!! जिसके लिए हर समय मुझे बुरा कहा जाता था जिसके लिए शायद तुम्हारा मन मेरे लिए भर गया था.?! ©Varun Verma #rs #tps #fakegirl #fakelove #together