Nojoto: Largest Storytelling Platform
varunverma2436
  • 65Stories
  • 49Followers
  • 511Love
    1.8KViews

Varun Verma

बरस!! ऐसा बरस!! की रोम रोम खुल जाए!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

अगर तुम आए कभी इधर, तो यकीन मानना
तुम्हारा इंतजार आज भी है..
आज भी है..
आज भी है..

शायद हमेशा रहेगा.. तुम्हारा इंतजार.. इंतजार तुम्हारा..

कभी तो मिलेंगे शायद, कहीं.. किसी रोज कही पर..
इंतजार रहेगा...

©Varun Verma #gudiya #tpk #chameli #pakodi #bandriya #♠️
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

मेरा दिल उसके लिए तवायफ का ठिकाना है
कभी आना इधर, तो कभी जाना है
मुस्करा कर टाल दिया तेरा जाना मैने
इस बार पुकारा ही नही तुझे मैने.. #Rose #Love #fake #issue  #tps #faketps #fakegirl #fake_love
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

मेरा दिल उसके लिए तवायफ का ठिकाना है
कभी आना इधर, तो कभी जाना है
मुस्करा कर टाल दिया तेरा जाना मैने
इस बार पुकारा ही नही तुझे मैने..

©Varun Verma #Rose #Love #fake #issue
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

काश तुम्हे भी मेरी कभी याद आए
कभी घूमते वक्त,
कभी मेट्रो में सफर करते वक्त
कभी कही प्रेमी जोड़े को देखते वक्त
कभी पढ़ते वक्त
कभी सोने से पहले
कभी उठने के बाद
कभी खाते वक्त
कभी गुफ्तगू के वक्त
कभी यूं ही खाली बैठे
कभी यूं ही काम करते वक्त
कभी भरी महफिल में बैठे हुए
काश तुम्हारा भी मुझे देखना का मन हो, काश तुम्हारा भी मेरे से मिलने का दिल को
कभी यूं ही आवाज सुनकर 
कभी यूं ही सवेरे के वक्त
कभी यूं ही टहलते वक्त
कभी यूं ही किसी मोड़ पर..

©Varun Verma #Travel #Love #Nojoto #Prem #madhushala #poem
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

लाख सवाल लाख कोशिश के बाद भी
तुम्हे भुला पाना मुश्किल है..

©Varun Verma #Flower
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

वो बेवफा थे,
बेवफा रहे

दुनिया में हमेशा ओझल रहे
सुलझे से रिश्ते को उलझाते रहे

खुद को खुश रखा
हमे बुरा कहते रहे

पगला थे हम पागल रहे
वो बोलते रहे, हम सुनते रहे

कही हुई बात को उनकी
सच मानते रहे

लगा किसी पल मुझे 
कि शायद मैं खास हूं उनके लिए
गलत था मैं..
सिर्फ, एक खिलौना हूं मैं

©Varun Verma #akelapan #lonely #Fake #fakelove #nojota
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

जिंदगी भर मैं भूल करता रहा
जानते हुए सब कुछ फिर भी चुप रहा..

हवाओ के माफिक तुम बहती रही
दरखतो की तरह मैं खड़ा रहा..

तुम परखते रहे हमे
हम समझते रहे तुम्हे..

हुआ कुछ यूं फिर एक दफा
तुम हो चुकी थी बेवफा..


सलीका इश्क का तुम्हे समझ नही आया
मिजाज तुम्हारा बदल ही नही पाया..

©Varun Verma #lonely #love #fakepersonlovegirl #fakegirl #fakelove
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

दूर होकर भी कितनी पास हो मेरे
पास हो कर भी मेरे बस में नही
बेबस हो गए है जज़्बात भी
  अब मैं खुद, खुद के बस में नही..

©Varun Verma #lonely #Live #love❤ #fakelove #fakePerson #tps #tpr #tpkfake
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

उनकी नजर गैरो से हटी नहीं
हमारी किसी और पर टिकी नहीं,
कितना अजीब सिलसिला रहा वक्त का
उनसे बिछड़ मैंने सब कुछ खोया
हमें खोकर वो आजाद हुए..!!

©Varun Verma #betrayal #Pyar
dc6f2232fa8cc19c886b1a9da0306aa0

Varun Verma

मांगा था साथ तुमसे 
तुम वो भी न दे सके
इश्क के गलियारों में
तुम भरोसा नहीं दे सके
इधर उधर की बात बहुत करी
मेरे सवालों का जवाब न दे सके
गैरो में तुमने खुद को बाट दिया
मुझे तुम खुद की झलक न दे सके
करने को तुम बराबरी चले हो उनकी
जो हमसफर का अपने साथ न दे सके
जिनकी नजरो में बेहतर हो कोई और
वह किसी को प्यार न दे सके..
खुद तो तुम समझते हो अमानतदार
हमारी नजरो से नजरे नही मिला सके..
बात करते है वो लोग भी इश्क की
जो किसी का साथ न दे सके..

©Varun Verma #Top #Fashion #poem #peotry #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile