आज 25 तारीख है मेरे दुखो का पहला महीना. आज से ठीक 1 महीना पहले मैं उस शापित आत्माओं से परिपूर्ण मार्ग पे गिरा था. आज वही तारीख 25 तारीख है. सोनू मिश्रा 25 - 12 - 2017 क्रिसमस का दिन, मेरे लिए सबसे बुरा दिन. जिसको मैं ज़िंदगी मे कभी नही भूल सकता. इस गिरने के वजह से मेरे हँसुली के हड्डी पे खून जम गया था सूज गया था. इस कारण मैं 17 दिन बिस्तर पे रहा. हालांकि अपने प्रवास गृह से थोड़ा आना जाना होता था. लेकिन ना ही लोकल चौराहा ना ही इंटरनेशनल चौराहा. इस 17 दिन के बुरे दौर में कई लोगो ने आशीर्वाद बरसाया. 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ( नानी जी ) ने आशीर्वाद बरसाया. 16 वर्षीय मौसी जी की बेटी ने ईश्वर से दुआ की मैं जल्दी ठीक हो जाऊं.