Nojoto: Largest Storytelling Platform

सभी सखियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सार

सभी सखियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाए।🙏🙏
         
   नारी वो आशीर्वाद है...!

   क्या मेरा अस्तित्व है,
   क्या मेरी पहचान है।

आज तुम सुनो कि तुम क्या हो.....???
             तुम वेद हो, पुराण हो,
             सदियों से अटल पाषाण हो,
             फसलों से लदा खेत हो,
              पुष्पों से लदा पेड़ हो।
और बताऊं तुम क्या क्या हो...........
 
              सुबह का आफताब हो,
              रात्रि में महकता ख्वाब हो,
              पानी में छुपी अग्नि हो,
              पावक में ठिठुरते ठंडी हो,
और बताऊं तुम क्या-क्या हो............

              नवसृजन का स्रोत हो,
              पवित्रता की ज्योत हो,
             घर आंगन की सज्जा हो
             घुंघट में झलकती लज्जा हो,
             अगर तोड़े कोई, मर्यादा की दीवार
             तो तुम बन जाती महाकाल हो
और बताऊं तुम क्या क्या हो.........

©Nitu Singh#जज़्बात_दिल_के
  #happywomensday 
सभी सखियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाए।🙏🙏
         
   नारी वो आशीर्वाद है...!

   क्या मेरा अस्तित्व है,
   क्या मेरी पहचान है।

#happywomensDay सभी सखियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाए।🙏🙏 नारी वो आशीर्वाद है...! क्या मेरा अस्तित्व है, क्या मेरी पहचान है। #Motivational #Women #नीतू #WomenDaySpecial #जज्बात_दिल_के #singhnitu #rzनारीवोआशीर्वादहै

27 Views