यूँ आसान है खुद को बेकार कर लेना, कुछ ना करना बस प्यार कर लेना, उससे देखा नहीं जाता दर्द दूसरों का, मिलना उसे तो खुद को बीमार कर लेना, दुनिया के एक शख्स से ऐसे प्यार करना, मतलब.. एक शख्स को संसार कर लेना, नौकरी चाहती है बलिदान यौवन का, यौवन खूब जीना तुम, चाहे व्यापार कर लेना.. ©aanchal mishra #poem #Poetry #Nojoto #shayri #pyaar #Yauvan #selflove