Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक संतान अपने माता पिता की आँखों का होता है तारा,

एक संतान अपने माता पिता की आँखों का होता है तारा,
उसकी तरक्की और खुशियों में उनका संसार बसता है सारा।
संतान भी यदि सोचे कि कितनी कठिनाइयों से उसको है उन्होंने पाला,
कोई भी माता पिता दुखी न रहें, यदि बूढ़े माता पिता का बने रखवाला।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #एक #संतान #अपने #माता