Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो प्रिय मेरे आँखों के दर्पण में तुम हो मेरी साँ

सुनो प्रिय
मेरे आँखों के
दर्पण में तुम हो
मेरी साँसो की धड़कन
में तुम हो, हाँ तुम्ही
मेरा प्रेम
मेरा समर्पण हो 
दिल में हो..( ❤ ).तुम
पूनम की चांदनी रात हो,
सितारों की बारात हो,
पूस की रात हो और
कोई न आस पास हो।
तेरे सिवा कोई न खाश हो,
तुम ही हर पल आस पास हो।
तेरे लबो पे दूजा न कोई नाम हो,
मेरे नाम के आगे तुम्हारा ही नाम हो।
तेरे आंखों मैं कोई और उम्मीद न हो,
मेरे आंखों मैं तेरे सिवा कोई न तसवीर हो।
पास भी हो तुम, दूर भी हो तुम,
जीत भी तुम,हार भी तुम ही हो।
मूकद्दर भी तू  सिकंदर भी तू,
उम्मीद भी तू   हताश भी तू।
हर पल में तू    हर दिन में तू,
हर शाम में तू   हर रात में तू।
मेरे लिए सपना भी तू   मेरे लिए अपना भी तू,
मेरे हर रूह मैं तूओर   मेरे हर एक साँस मैं तू।                  तेरे संग मोहब्बत-ए-सफर और भी वाकिफ हो...!
             जब भी हमारा प्रेम इतिहास लिखूं _वो ऐतिहासिक हो...!!

🌱______________💌Historical love 💌________________🌱
सुनो प्रिय
मेरे आँखों के
दर्पण में तुम हो
मेरी साँसो की धड़कन
में तुम हो, हाँ तुम्ही
मेरा प्रेम
मेरा समर्पण हो 
दिल में हो..( ❤ ).तुम
पूनम की चांदनी रात हो,
सितारों की बारात हो,
पूस की रात हो और
कोई न आस पास हो।
तेरे सिवा कोई न खाश हो,
तुम ही हर पल आस पास हो।
तेरे लबो पे दूजा न कोई नाम हो,
मेरे नाम के आगे तुम्हारा ही नाम हो।
तेरे आंखों मैं कोई और उम्मीद न हो,
मेरे आंखों मैं तेरे सिवा कोई न तसवीर हो।
पास भी हो तुम, दूर भी हो तुम,
जीत भी तुम,हार भी तुम ही हो।
मूकद्दर भी तू  सिकंदर भी तू,
उम्मीद भी तू   हताश भी तू।
हर पल में तू    हर दिन में तू,
हर शाम में तू   हर रात में तू।
मेरे लिए सपना भी तू   मेरे लिए अपना भी तू,
मेरे हर रूह मैं तूओर   मेरे हर एक साँस मैं तू।                  तेरे संग मोहब्बत-ए-सफर और भी वाकिफ हो...!
             जब भी हमारा प्रेम इतिहास लिखूं _वो ऐतिहासिक हो...!!

🌱______________💌Historical love 💌________________🌱