Nojoto: Largest Storytelling Platform
unconditionalve8979
  • 366Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Unconditiona L💓ve😉

  • Popular
  • Latest
  • Video
841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉





 
बचपन भले ही छीन ले ज़िंदगी..
मगर,
बचपना नहीं छीन सकते हमसे 🥳🥳🥳😁😁

मेरे पास गाड़ी हैं.. बंगला हैं.. सारी ऐस ओ आराम हैं... तुम्हारे पास क्या हैं वैराग्यी....??

मेरे पास "माँ " ❤️ हैं...माँ ओ मेरी माँ... तू मेरी प्यारी मईया.. मैं तेरा दुलारा लल्ला.. 🤗🤗!!

बचपन भले ही छीन ले ज़िंदगी.. मगर, बचपना नहीं छीन सकते हमसे 🥳🥳🥳😁😁 मेरे पास गाड़ी हैं.. बंगला हैं.. सारी ऐस ओ आराम हैं... तुम्हारे पास क्या हैं वैराग्यी....?? मेरे पास "माँ " ❤️ हैं...माँ ओ मेरी माँ... तू मेरी प्यारी मईया.. मैं तेरा दुलारा लल्ला.. 🤗🤗!! #motherlove #yqbaba #yqdidi #Maiya #माँ_का_प्यार

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉



हाँ मेरी धड़कने तो तुम ही हो
और मेरी माँ तुझमें भी नज़र आती हैं
मेरी ख़ुदा भी तुम ही.. बिन बोले क्यों छोड़ जाती हैं 😣 ... प्रिय अंशु 👸💓_

मुझे पता हैं अब तुम्हारा एग्जाम नजदीक हैं और बहुत सारी जिम्मेदारी हैं तुम्हारे मजबूत कंधो पे... मैं ये भी जानता हूँ कि तुम मुझसे दूर क्यों जाने का प्रयास कर रही हो... तो बस इतना कहूंगा.. मैंने एक ख्वाब देखा हैं तुम्हारे साथ अपने बच्चों के साथ... बस उसको तो पूरा करने कि जी जान से कोशिश करूँगा जो मेरे हाथ में हैं मेहनत करने कि वो सब करूँगा... मगर तुम्हारा साथ चाहिए था... वो साथ भले ही तुम अभी न दे मुझे... लेकिन भविष्य के लिए बचा के तो रख सकती हो न... बस एक साल का वक्त दो मुझे..

... प्रिय अंशु 👸💓_ मुझे पता हैं अब तुम्हारा एग्जाम नजदीक हैं और बहुत सारी जिम्मेदारी हैं तुम्हारे मजबूत कंधो पे... मैं ये भी जानता हूँ कि तुम मुझसे दूर क्यों जाने का प्रयास कर रही हो... तो बस इतना कहूंगा.. मैंने एक ख्वाब देखा हैं तुम्हारे साथ अपने बच्चों के साथ... बस उसको तो पूरा करने कि जी जान से कोशिश करूँगा जो मेरे हाथ में हैं मेहनत करने कि वो सब करूँगा... मगर तुम्हारा साथ चाहिए था... वो साथ भले ही तुम अभी न दे मुझे... लेकिन भविष्य के लिए बचा के तो रख सकती हो न... बस एक साल का वक्त दो मुझे.. #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #मैंठीकहूँ

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

नहीं..!!
ये बिछाड़न मिलने के लिए नहीं,
 कोई और होगा तुम्हारा.!
सारे चाँद सितारें तुमको ही मुबारक हो
एकांकीपन सुकून हैं हमारा..!! 




सारी दुआएं और सजता तेरी करूँ..
ख़ुदा अगर हैं तो.. तेरी आंचल खुशियों से नवाजे..!🤲🤲

सारी दुआएं और सजता तेरी करूँ.. ख़ुदा अगर हैं तो.. तेरी आंचल खुशियों से नवाजे..!🤲🤲 #yqbaba #YourQuoteAndMine #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #rzpictureprompt #rzpicprompt4502

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

"याद आएंगे"

एक दूसरे से बिछड़ने के बाद
शायद हम पलटकर भी ना देखे
अपनी बातों में एक दूसरे का जिक्र भी ना करे
कभी खोलकर भी ना देखे पुराने लिखे खतों को
और मन मे बचे प्रेम को झुठला दे
लेकिन हम फिर भी एक दूसरे को याद आएंगे
जब मेरी बिटिया पहनकर दिखाएगी मुझे झुमके
और तेरा बेटा उदासी में तेरे कंधे पर सर झुकायेगा
हम तब भी एक दूसरे को याद आएंगे..!!

देख लेना तुम,
हमारे आँखों में होंगे थोड़ी सी आँसू,
तब भी हम दोनों होले से मुस्कुरायेंगे..!!
हाँ.. हम तब भी एक दूसरे को याद आएंगे..!! Unconditional #love "💗"
__________________________

    वो वक्त था जब करोना के कारण सब घर में बंद थे. मेरा भी स्कूल बंद था घर में पढ़ाई करते तो मन ऊब जाता अब हम घूमने फिरने वाले बंदा के लिए ये बहुत मुश्किलों भरा था फिर yq के बारे में पता चला और लोड किये फिर पढ़े.. तो लगा अरे यार हम भी कुछ कुछ लिख सकते हैं ☺️☺️.. It's very simple.. फिर लिखते गए पढ़ते गए,, पता ही नहीं चला कब आप जैसे सुन्दर बाल गोपालो से मुलाक़ात हो गई... जो शुरू से अभी तक मेरे साथ बने हुए हैं उसमे सारे के सारे कृष्ण भक्त ही हैं.. और ब

Unconditional love "💗" __________________________ वो वक्त था जब करोना के कारण सब घर में बंद थे. मेरा भी स्कूल बंद था घर में पढ़ाई करते तो मन ऊब जाता अब हम घूमने फिरने वाले बंदा के लिए ये बहुत मुश्किलों भरा था फिर yq के बारे में पता चला और लोड किये फिर पढ़े.. तो लगा अरे यार हम भी कुछ कुछ लिख सकते हैं ☺️☺️.. It's very simple.. फिर लिखते गए पढ़ते गए,, पता ही नहीं चला कब आप जैसे सुन्दर बाल गोपालो से मुलाक़ात हो गई... जो शुरू से अभी तक मेरे साथ बने हुए हैं उसमे सारे के सारे कृष्ण भक्त ही हैं.. और ब #समय #yqbaba #अलविदा #yqdidi #दोस्तों #यादें_दिल_की_बातें

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

फूल हूँ मैं
महकना है फितरत मेरी,
काँटो के बीच भी
मुस्कराना है आदत मेरी ।

आसाढ़ की जलती धूप,
सावन में बारिश के थपेड़े,
माघ की ठिठुरती ठंड
झेलता हूँ मैं रहकर मौन ।

इसी इंतज़ार में कि
कई फिर से बसंत आएगा
मुझमें यौवन लाएगा ।
यही जीवन का है दस्तूर
फिर क्यों न लिखकर मुस्कुराया जाए
"मौन" रहकर ही उन बिखरे एहसासों को संजोया जाए। .
.
.
.
.
.
.
.
841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

अहसासों से भरी शाम में
उम्मीद का सूरज ढलता नहीं है
मैं सम्हाल तो लेता हूँ जज़्बात अपने
एक इश्क़ है जो मुझसे सम्हलता नहीं है

मुझे उस शहर से भी है मोहब्बत
जिस शहर में रहती है वो
बस एक वो ही मेरे शहर से गुजरती नहीं है

मुझे लगता था कि इश्क़ की दुनिया में
एक बस मैं ही सख्त हूँ,
वो मुझसे भी ज्यादा सख़्त निकली,
जो कभी पिघलती नहीं है

कभी-कभी ऐसे मन करता हैं कि 
ऐसी कहानी लिखूँ जो उसको मेरी दीवानी कर दे
पर सितम ये कि वो कहानियाँ पढती नहीं है

किस्मत में होगी तो मिल जाएगी मोहब्बत "ए-ख़ुदा"
मेरे हक़ में सब कुछ है बस
एक किस्मत पर मेरा जोर चलता नहीं है..!! Unconditional #love "💗"
___________________________

मुझे लगता हैं कभी कभी ज़िंदगी एक ऐसी मोड़ पे लाकर पटक देती हैं.... कि हमें अपने बात तक रखने का मौका नहीं देता,, जिसके साथ पूरी ज़िंदगी जीना था वही एक पल में मुँह मोड़ लेते हैं जैसे कुछ था ही नहीं..कभी ऐसे अनुभव होता हैं !!... परेशानी, मुसीबते हर किसी की लाइफ में आती हैं इसका मतलब ए नहीं कि अपने कदम खींच ले.. जिस कदम पे किसी का विश्वास, प्रेम और अनेकों सुखद एहसासें टिकी हो....खैर सबकी अपनी अपनी लाइफ हैं,, अपनी अपनी मजबूरियां और ढेर सारे परेशानियां

Unconditional love "💗" ___________________________ मुझे लगता हैं कभी कभी ज़िंदगी एक ऐसी मोड़ पे लाकर पटक देती हैं.... कि हमें अपने बात तक रखने का मौका नहीं देता,, जिसके साथ पूरी ज़िंदगी जीना था वही एक पल में मुँह मोड़ लेते हैं जैसे कुछ था ही नहीं..कभी ऐसे अनुभव होता हैं !!... परेशानी, मुसीबते हर किसी की लाइफ में आती हैं इसका मतलब ए नहीं कि अपने कदम खींच ले.. जिस कदम पे किसी का विश्वास, प्रेम और अनेकों सुखद एहसासें टिकी हो....खैर सबकी अपनी अपनी लाइफ हैं,, अपनी अपनी मजबूरियां और ढेर सारे परेशानियां #Happy #मोहब्बत #yqdidi #myfeelings #यादें #अंतिम_यात्रा #rzhindi

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

वो लम्हे वो यादें'
क्या फ़साने थे उनकी वो इरादे.. 
जाड़े की मौसम और कोहरे की फ़वादे।
उनकी वो अदाएं
बगल से गुजरते वक्त धीरे से चिकोटना
और जाते वक्त पीछे मुड़कर हौले से मुस्कुराना
जब भी याद आता है मुझे 
तेरा वो एकांत में पाकर मुझसे सिमट जाना..
क्या जीवन था.
क्या खुशबु थी उन वादियों में!
क्या सपने सजाए थे मैंने-
बिखर गए सब ताश के पत्तो की तरह एक झटके में..
ताल्लुक टूट कर बाद में जो कुछ भी रह गया..
में वो पहला मुस्कान हमेसा याद आता है।
मगर मुहब्बत
अब चल पड़ा हूँ इस जहाँ में गुमनाम सा होकर.. 
अपनी मंजिल की ओर ये सोचकर..,
कि तू जहाँ भी होगी खुशहाल होगी..। .
.
.
.
.
.
.
.
841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

पैरों पड़ी बेड़िया 
करे चीत्कार
सुने न कोय।

'रूप की चंचला
भीगे आँसूण में 
सुने न कोय।

'आंगन फैली
गुड़हल लाली
मेघ गरजे
बिजुरी चमके
शीत लहर
चुभ-चुभ जाय।
अंतद्वंद मन का
सुने न कोय।

मन का मेघ
घुमड़-घुमड़
'नयनों से बरस जाय।
हे माधव..
फिर भी 
सुने न कोय।  Khamosh Alfaz🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫... हाँ आपको testimenial पसंद नहीं.... तो ये टेस्टीमेनियाल नहीं हैं आशमी... आपके माधव के लिए आपके भाव और खामोश अल्फाज़ की कुछ पंक्तियाँ हैं..!!!hope अच्छा लगा हो.. तो आप यु ही सदा हँसते मुस्कुराते रहो.. कृष्ण प्यारे आपको अंनत आकाश सी खुशियाँ दे... ❤️❤️🙏🙏
अपना ख्याल रखे.... 🍎🍎🍎👸.. यु ही अच्छी अच्छी कविता लिखती रहे आप आशमी.. Be positive & much more stronger ..always Keep smile 😊😊

Jai RAHE MOHAN 🙇‍♂️🙇‍♂️

_______________________
BG: PINTREST 🌿
-----------------------------

Khamosh Alfaz🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫... हाँ आपको testimenial पसंद नहीं.... तो ये टेस्टीमेनियाल नहीं हैं आशमी... आपके माधव के लिए आपके भाव और खामोश अल्फाज़ की कुछ पंक्तियाँ हैं..!!!hope अच्छा लगा हो.. तो आप यु ही सदा हँसते मुस्कुराते रहो.. कृष्ण प्यारे आपको अंनत आकाश सी खुशियाँ दे... ❤️❤️🙏🙏 अपना ख्याल रखे.... 🍎🍎🍎👸.. यु ही अच्छी अच्छी कविता लिखती रहे आप आशमी.. Be positive & much more stronger ..always Keep smile 😊😊 Jai RAHE MOHAN 🙇‍♂️🙇‍♂️ _______________________ BG: PINTREST 🌿 ----------------------------- #Happiness #yqbaba #yqdidi #gratitude #testimonial #कृष्णमेरे #yqrestzone

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉

बताओ आप, हम सुनेंगे आपको आज..?
सीखेंगे आपसे जीवन की कुछ छुए दर्द को 🙏 
₵ØⱠⱠ₳฿  Ø₦  ₮Ⱨł₴  ₱Ø₴₮  ₳₦Đ  ₳ĐĐ  ɎØɄⱤ ฿Ɇ₳Ʉ₮ł₣ɄⱠ  ₮ⱧØɄ₲Ⱨ₮......🌼 #yqshayar1221 
        #shayarifly #yqdidi 
Collaborating with Khamosh Alfaz

₵ØⱠⱠ₳฿ Ø₦ ₮Ⱨł₴ ₱Ø₴₮ ₳₦Đ ₳ĐĐ ɎØɄⱤ ฿Ɇ₳Ʉ₮ł₣ɄⱠ ₮ⱧØɄ₲Ⱨ₮......🌼 #yqshayar1221 #shayarifly #yqdidi Collaborating with Khamosh Alfaz

841e2db0316b8173be293ba919a29356

Unconditiona L💓ve😉


इस पोस्ट के लिए क्षमा करना आप आशमी 🙏
बस आपके ख़ामोशी भरे अल्फाज में जीवन के कई सारे अनुभव को महसूस करता हूँ तो थोड़ी जिज्ञासा हैं मन..
आप कुछ अच्छी बात बताइये ना हमें प्लीज 🙏.. @Khamosh Alfaz ham bhi tik hai ashami ☺️

@Khamosh Alfaz ham bhi tik hai ashami ☺️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile