बचपन भले ही छीन ले ज़िंदगी..
मगर,
बचपना नहीं छीन सकते हमसे 🥳🥳🥳😁😁
मेरे पास गाड़ी हैं.. बंगला हैं.. सारी ऐस ओ आराम हैं... तुम्हारे पास क्या हैं वैराग्यी....??
मेरे पास "माँ " ❤️ हैं...माँ ओ मेरी माँ... तू मेरी प्यारी मईया.. मैं तेरा दुलारा लल्ला.. 🤗🤗!! #motherlove#yqbaba#yqdidi#Maiya#माँ_का_प्यार
Unconditiona L💓ve😉
... प्रिय अंशु 👸💓_
मुझे पता हैं अब तुम्हारा एग्जाम नजदीक हैं और बहुत सारी जिम्मेदारी हैं तुम्हारे मजबूत कंधो पे... मैं ये भी जानता हूँ कि तुम मुझसे दूर क्यों जाने का प्रयास कर रही हो... तो बस इतना कहूंगा.. मैंने एक ख्वाब देखा हैं तुम्हारे साथ अपने बच्चों के साथ... बस उसको तो पूरा करने कि जी जान से कोशिश करूँगा जो मेरे हाथ में हैं मेहनत करने कि वो सब करूँगा... मगर तुम्हारा साथ चाहिए था... वो साथ भले ही तुम अभी न दे मुझे... लेकिन भविष्य के लिए बचा के तो रख सकती हो न... बस एक साल का वक्त दो मुझे.. #Collab#yqdidi#YourQuoteAndMine#मैंठीकहूँ
Unconditional love "💗"
__________________________
वो वक्त था जब करोना के कारण सब घर में बंद थे. मेरा भी स्कूल बंद था घर में पढ़ाई करते तो मन ऊब जाता अब हम घूमने फिरने वाले बंदा के लिए ये बहुत मुश्किलों भरा था फिर yq के बारे में पता चला और लोड किये फिर पढ़े.. तो लगा अरे यार हम भी कुछ कुछ लिख सकते हैं ☺️☺️.. It's very simple.. फिर लिखते गए पढ़ते गए,, पता ही नहीं चला कब आप जैसे सुन्दर बाल गोपालो से मुलाक़ात हो गई... जो शुरू से अभी तक मेरे साथ बने हुए हैं उसमे सारे के सारे कृष्ण भक्त ही हैं.. और ब #समय#yqbaba#अलविदा#yqdidi#दोस्तों#यादें_दिल_की_बातें
Unconditional love "💗"
___________________________
मुझे लगता हैं कभी कभी ज़िंदगी एक ऐसी मोड़ पे लाकर पटक देती हैं.... कि हमें अपने बात तक रखने का मौका नहीं देता,, जिसके साथ पूरी ज़िंदगी जीना था वही एक पल में मुँह मोड़ लेते हैं जैसे कुछ था ही नहीं..कभी ऐसे अनुभव होता हैं !!... परेशानी, मुसीबते हर किसी की लाइफ में आती हैं इसका मतलब ए नहीं कि अपने कदम खींच ले.. जिस कदम पे किसी का विश्वास, प्रेम और अनेकों सुखद एहसासें टिकी हो....खैर सबकी अपनी अपनी लाइफ हैं,, अपनी अपनी मजबूरियां और ढेर सारे परेशानियां #Happy#मोहब्बत#yqdidi#myfeelings#यादें#अंतिम_यात्रा#rzhindi
Khamosh Alfaz🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫... हाँ आपको testimenial पसंद नहीं.... तो ये टेस्टीमेनियाल नहीं हैं आशमी... आपके माधव के लिए आपके भाव और खामोश अल्फाज़ की कुछ पंक्तियाँ हैं..!!!hope अच्छा लगा हो.. तो आप यु ही सदा हँसते मुस्कुराते रहो.. कृष्ण प्यारे आपको अंनत आकाश सी खुशियाँ दे... ❤️❤️🙏🙏
अपना ख्याल रखे.... 🍎🍎🍎👸.. यु ही अच्छी अच्छी कविता लिखती रहे आप आशमी.. Be positive & much more stronger ..always Keep smile 😊😊
Jai RAHE MOHAN 🙇♂️🙇♂️
_______________________
BG: PINTREST 🌿
----------------------------- #Happiness#yqbaba#yqdidi#gratitude#testimonial#कृष्णमेरे#yqrestzone