Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को तो हर इंसान है मेरे पास पर क्यूं कोई आप जै

कहने को तो हर इंसान है मेरे पास
पर क्यूं कोई आप जैसा नहीं होता
सुन तो सब लेते है मेरी
पर क्यूं कोई एक शख्स भी आप जैसा नहीं समझ पाता 
देखते तो हैं सब यहां
पर क्यूं कोई आप जैसा मुझे नहीं देख पाता 
लाख  भीड़ में भी बिल्कुल अकेली हूं बिना आपके
हंसना तो सबको दिखता है 
पर  कोई  एक भी मेरे आसूं नही पढ़ पाता
हर छोटी से छोटी ख्वाइश मेरी सर आंखों पर रखते थे आप
क्यूं अब कोई मेरी एक  बात भी याद नहीं रख पाता 
हंस तो सब लेते हैं साथ मेरे
पर क्यूं कोई साथ में रो नहीं पता
पापा आपके न होने की सजा 
रोज रोज सही है हमने
क्यूं ये दर्द कभी कम नहीं हो पाता #papa #papa_i_miss_you
कहने को तो हर इंसान है मेरे पास
पर क्यूं कोई आप जैसा नहीं होता
सुन तो सब लेते है मेरी
पर क्यूं कोई एक शख्स भी आप जैसा नहीं समझ पाता 
देखते तो हैं सब यहां
पर क्यूं कोई आप जैसा मुझे नहीं देख पाता 
लाख  भीड़ में भी बिल्कुल अकेली हूं बिना आपके
हंसना तो सबको दिखता है 
पर  कोई  एक भी मेरे आसूं नही पढ़ पाता
हर छोटी से छोटी ख्वाइश मेरी सर आंखों पर रखते थे आप
क्यूं अब कोई मेरी एक  बात भी याद नहीं रख पाता 
हंस तो सब लेते हैं साथ मेरे
पर क्यूं कोई साथ में रो नहीं पता
पापा आपके न होने की सजा 
रोज रोज सही है हमने
क्यूं ये दर्द कभी कम नहीं हो पाता #papa #papa_i_miss_you
aanya6745612236074

Aanya

New Creator