Nojoto: Largest Storytelling Platform
aanya6745612236074
  • 60Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Aanya

  • Popular
  • Latest
  • Video
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

कमी आपकी कभी कोई न पूरी कर सकेगा
मुझे आपसे बेहतर कभी कोई न पढ़ सकेगा
लाख हँसी के बाद भी 
मेरी एक तिनके भर की 
तकलीफ को भांप लेते थे
पापा आप इतना सब अकेले कैसे कर लेते थे
सबका ध्यान रखते रखते 
अक्सर खुद की जरूरतें भूल जाते थे,
मुुश्किल की घड़ी में भी 
सारी तकलीफे अकेले सह जाते थे । #papalove
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

बहुत मुश्किल से खड़ी हुई थी  मैं
कि तूने मुझे एक पल में फिर गिरा दिया
पंख लग ही रहे थे मेरे सपनो को अरसो बाद
के तूने मुझसे मेरा हौंसला ही छीन लिया 
बोलता था कि तू मेरी रग रग से वाकिफ हैं
ऐसा था तो क्यों फिर मेरी रूह  तक को मार गया
अब कहां से वो हौसला लाऊ मैं
अपने इस दर्द से कैसे पीछा छुड़ाउ मै
टूटी हुई सी खुद को 
अब क्या कहकर मनाऊं मैं #harshlessons #fakepeople
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

मैं तुम्हारे हर बुरे वक्त में तुम्हारा साथ दूंगी 
पर क्या तुम मेरे बुरे वक्त में मुझे संभाल पायोगे
मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल खुद से पहले रखूंगी 
पर क्या तुम कभी मेरा बेवजह का गुस्सा पी पायोगे
मैं तुम्हे तुम्हारे मां बाप के अलावा सबसे ज्यादा प्यार करूंगी
पर क्या तुम मेरे उस प्यार की ताउम्र कद्र कर पायोगे
कभी कभी मैं तुम्हारी डांट भी हंसते- हंसते सुन लूंगी
पर क्या तुम मेरे नाराज़ होने पर मुझे प्यार से मना पायोगे #wordsfromheart #deepthoughts
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

उस से रिश्ता कुछ इस तरह का हैं
साथ न होकर भी
एक साथ जैसा सा हैं
बोल ले चाहे दुनिया से हज़ारों झूठ वो
पर मेरे सामने जरा सच्चा सा हैं
उसका मेरा रिश्ता कुछ अलग सा हैं
खुशियां चाहे किसी के भी साथ बाट ले वो
पर गम में उसे आता मेरा खयाल पहला सा हैं
साथ न होते हुए भी हमेशा एक साथ जैसा सा हैं #lovediaries #soulfulthoughts
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

तोड़ कर दिल मेरा
तू ठीक से मुस्कुरा तक न सकेगा
दिखेंगे लाखो लोग तुझे हमसफर जैसे 
पर तेरी तकलीफ में कोई मुझसा साथ निभा न सकेगा #reality #realityoflife #realityofworld #realityofpeople
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

कहने को तो हर इंसान है मेरे पास
पर क्यूं कोई आप जैसा नहीं होता
सुन तो सब लेते है मेरी
पर क्यूं कोई एक शख्स भी आप जैसा नहीं समझ पाता 
देखते तो हैं सब यहां
पर क्यूं कोई आप जैसा मुझे नहीं देख पाता 
लाख  भीड़ में भी बिल्कुल अकेली हूं बिना आपके
हंसना तो सबको दिखता है 
पर  कोई  एक भी मेरे आसूं नही पढ़ पाता
हर छोटी से छोटी ख्वाइश मेरी सर आंखों पर रखते थे आप
क्यूं अब कोई मेरी एक  बात भी याद नहीं रख पाता 
हंस तो सब लेते हैं साथ मेरे
पर क्यूं कोई साथ में रो नहीं पता
पापा आपके न होने की सजा 
रोज रोज सही है हमने
क्यूं ये दर्द कभी कम नहीं हो पाता #papa #papa_i_miss_you
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

आ ज़िंदगी तुझसे कुछ बात कहनी है
रह गई जो अधूरी
वो हर कहानी कहनी हैं
ए ज़िंदगी तुझसे कुछ बात कहनी हैं
कुछ बीते दर्द कहने है
कुछ खुद से की जो शिकायते कहनी है
ए ज़िंदगी
आ तो सही
तुझसे कुछ बात कहनी है #lifequotes #lifeexperiences
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

तुम दोस्त नहीं
तुम तो दुश्मन से बदतर थे
हालात तुम्हारे 
बस मुझसे अच्छे थे
दिखने के राम
मन के तो रावण थे
तुम दोस्त नहीं
तुम से दुश्मन अच्छे थे
मेरे सामने कुछ और 
मेरे पीठ पीछे न जाने क्या क्या करते थे 
तुम दोस्त नहीं
तुम से दुश्मन ही अच्छे थे
झूठ फरेब सदा लब पर था तुम्हारे
तुम दोस्त तो बिल्कुल नहीं
तुम तो दुश्मन से भी लाख गुना बदतर थे
हम अकल के कच्चे जरा
नादान और बच्चे थे
तुम जैसे एक  दोस्त से तो 
लाखो दुश्मन ही अच्छे थे #fakefriendships #beawareofakepeople
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

काश कुछ लंबे सफर कभी खत्म ही नही होते
तो शायद खुद से थोड़ा ज्यादा रूबरू हम होते
खुद से मुलाकाते थोड़ी ज्यादा होती 
तो शायद कभी किसी की इतनी जरूरत ही न होती
खुद टूट कर तब खुद ही संभल जाते
दोस्ती तब किसी और से नहीं
तब शायद सिर्फ खुद ही से होती
ना छोड़ कर कोई जाता कभी
ना किसी के जाने से मन उदास होता कभी
क्यों कुछ लोग इतने करीब आ गए 
कि जाते जाते मुझसे मेरा एक हिस्सा ही ले गए
क्यों वो किस्से सब बेनाम हो गए
हक से जिन्हे अपना कहा करती थी मैं 
वो सरे आम अब दूसरो के हो गए #nooneisreal #fakefriends
e25ddfd186f949c1ee31684e8bd2cfb6

Aanya

काश कुछ लोगो से मै कभी मिली ही न होती
तो शायद आज मेरी कहानी कुछ और होती
यूं रोज एक चुभन और पीढ़ा महसूस नहीं होती
शायद तब जिंदगी थोड़ी आसान महसूस होती
काश कुछ लोगो से मै कभी मैं मिली ही न होती
तो शायद मेरी खुद से लड़ाई थोड़ी  कम होती
दर्द कितना है किसी से अब कहना नहीं होता
जिनके साथ इतना किया उन्हे हम से अब कोई लेना देना नहीं होता
हर दोस्त के चेहरे में दुश्मन छुपा है यहाँ
अपना साया भी तो अब अपना नहीं रहा  यहाँ
ये साया भी अब रोज खुद से सवाल करता है
क्या तू वही है जो पहले हुआ करती थी
कुछ तो हुआ हैं कि जो बदल गई है तू
सबसे रूठते रूठते अब खुद से  ही रूठ गई है तू
सच्चे रिश्ते निभाए जिनसे वो लोग तो सब कच्चे निकले
दोस्त दिखते थे लोग वो तो दुश्मन से भी बदतर निकले
साथ जिनके खड़ी थी तू हर छोटी मोटी बात में
वो तो तुझे कभी समझ ही नही पाए 
जब तुझे जरूरत थी
तभी तुझे अकेला कर गए
स्वार्थ खुद का सिधार गए
मिलते ही उन्हें उनकी मंजिल
तुझे पहचानने से ही नाकार गए #life #fakepeople #everyone is fake

life #Fakepeople #everyone is fake

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile