Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बिन जो काटी वो रात भी दुस्वारी है सांस लेना भ

तेरे बिन जो काटी वो रात भी दुस्वारी है
सांस लेना भी अब भारी है

जिन्दगि में ये हालात भी आना बाकी था 
गौर करने पर तेरी सूरत याद आती है

तेरी चूड़ियों की खनक कानों को आज भी प्यारी है 
तुझसे दूर जाने की रस्म जारी है

तेरे पहलू में जो दिन बिताये 
उसके तपीश में जलने की बारी है

अब मिलने कोई बात ना करना 
मिलने पर मरने की पारी है

चाँद कई आये और कई गये 
बिस्तर पर करवटें बदलना जारी है

बात ही नहीं कोई बात करने की 
खुद से भी अब मुहदरारी है

मेरा बिखरना अब भी जारी है 
समेटने की किसकी जिम्मेदारी है #sagarshayari #sagar✍️ #sagarozashayari #sagaroza #Nojoto 

#solotraveller
तेरे बिन जो काटी वो रात भी दुस्वारी है
सांस लेना भी अब भारी है

जिन्दगि में ये हालात भी आना बाकी था 
गौर करने पर तेरी सूरत याद आती है

तेरी चूड़ियों की खनक कानों को आज भी प्यारी है 
तुझसे दूर जाने की रस्म जारी है

तेरे पहलू में जो दिन बिताये 
उसके तपीश में जलने की बारी है

अब मिलने कोई बात ना करना 
मिलने पर मरने की पारी है

चाँद कई आये और कई गये 
बिस्तर पर करवटें बदलना जारी है

बात ही नहीं कोई बात करने की 
खुद से भी अब मुहदरारी है

मेरा बिखरना अब भी जारी है 
समेटने की किसकी जिम्मेदारी है #sagarshayari #sagar✍️ #sagarozashayari #sagaroza #Nojoto 

#solotraveller
sagaroza8542

Sagar Oza

New Creator