Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagaroza8542
  • 335Stories
  • 229Followers
  • 3.0KLove
    1.0KViews

Sagar Oza

कुछ मसले है जो ताउम्र हल नहीं होंगे जो आज है हमारे, वो कल नहीं होंगे

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

वियोग में रोने वाले मनुष्य को देखना इस सृष्टि का सबसे भयावह दृश्य है ।

©Sagar Oza #horror #sagaroza
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

White कई संसार थे जिनमें से एक को चुनना था 
मैंने तुमको चुना ।

दो नैनो में सजोंगे कई ख्वाब थे 
मैंने उन ख्वाबों में से तुमको चुना ।

रात चिलमन थी सो हम दिया बुझाकर सो गये 
अंधेरे में जो रौशनी दिखी उसमे मैंने तुमको चुना ।

समुस्त ब्रह्मांड में कई रंग थे 
उन रंगों में से मैंने तुमको चुना ।

सारे क़ायनात का विलक्षण स्वरूप एक ही है 
उस स्वरूप में मैंने तुमको चुना।

आसमान में कई तारे थे 
उन तारों में से मैंने तुम जैसे चमकता सितारा चुना ।

इस दुनियां में बहोत सा समय था सबके पास 
मैंने सबसे अच्छा समय में तुमको चुना ।

©Sagar Oza #good_night #sagaroza #sagarozashayari #sagarozagoogle
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

White हयात-ऐ-ग़म में तू उतरकर तो देख 
मुझे एक बार तू दांव पर लगाकर तो देख

जा निसार ना कर दु में तुझ पर तो तू कहना
पर तु एक बार अदाओं से मुझको बहलाकर तो देख

है हुस्न तुम्हारे पास तो 
एक बार मुझको आज़माकर देख

में यूँही नहीं तेरी बाहों में सिमटने वाला 
तू इश्क़ हक़ीक़ी निभाकर तो देख

देखो जी भर के कर लो तुम मिज़ाजी अपने मिजाज की 
में तेरा साथ तब भी ना दू तो तू मुझको कहकर देख

©Sagar Oza #sad_shayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

छूट कुछ गये जो साथी राह में
अब आगे बढ़ जाना है

जो ख़्वाब टूट गये थे उनको छोड़कर
अब आगे बढ़ जाना है

ढल जाएगी ये रात भी इस तरह 
देर बडेर दिन को आगे बढ़ जाना है

इस जहाँ में हर कोई मुसरीफ़ है अपनी अना में 
छोड़कर सब को अब आगे बढ़ जाना है

आगे बढ़ने का नाम ही तो जिन्दगी है 
छोड़ तू अब सब मरहलों को बस आगे बढ़ते जाना है

कोई आएगा कोई जएगा , रुकना है जिसको वो तो बस रुक जाएगा
फिक्र न कर तू कल की बस आगे बढ़ते जाना है

©Sagar Oza #arabianhorse #sagaroza #sagarozashayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

ram lalla कोई तुम पर क्या काव्य करेगा 
तुम खुद ही एक महाकाव्य हो राम ।

©Sagar Oza #ramlalla
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

लोगों के मुताबिक नज़र आने की, 
अदा सीख रहा हूँ ज़माने की। 

किसी भी तरह घर में ठहर जाऊँ, 
तलाश है मुझे बस एक बहाने की। 

इसीलिए दरवाजा खोला नहीँ था, 
उम्मीद नहीं थी तेरे आने की। 

कमरे को देखकर हंसी आ जाती है, 
कोई बाते करता था इसे सजाने की। 

इस डर से भी कि तू रो ना पड़े, 
हिम्मत नहीं मेरी कहानी बताने की। 

मांगने मे कोई कसर नहीं छोड़ी, 
अब देरी है दुआओं के असर दिखाने की। 

वैसे वाजिब तो यही है मगर ख्वाहिश नहीं है, 
तेरी जगह किसी और को बैठाने की। 

काट दो ये गवारा है मुझे, 
ख़ून इजाजत नहीं देता सर झुकाने की। 

बाल भी कटवा लिए और काम पर भी जाने लगा, 
हाँ, अब तैयारी ही है तुझे भुलाने की।

©Sagar Oza #StandProud #sagaroza #sagarozagoogle #sagarozashayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

मैं तो खुदा की तलाश में निकला था,
इंसानियत के निशां ढूंढने निकला था।

जलती रही लाशें यहां बिन शमशान के,
मैं तो उन मुर्दों के पते ढूंढने निकला था।

अब इंसान नजर नहीं आते तेरे जहां में,
इंसान होने का सबूत ढूंढने निकला था।

कितनों की अस्मत सिसकती रही रात भर,
तन ढांपने को एक चीथड़ा ढूंढने निकला था।

बहरे से हो चुके हैं कान उनकी चीखों से,
मासूमों के लिए कफन ढूंढने निकला था।

छाई है अजब सी खामोशी आज की रात,
उस खामोशी का शोर सुनने निकला था।

सुना करते हैं कि यहां इंसानों की बस्ती है,
यकीन करने का कारण ढूंढने निकला था।

कौन कहता है खौफ जंगलों में ही बसता है,
खौफ़जदा ना हो वो गली ढूंढने निकला था।

अब तलक लड़ते ही मिले मजहब के नाम पर,
दफन इंसानियत के कंकाल ढूंढने निकला था।

©Sagar Oza #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #sagarozashayari #sagaroza #HUmanity #nojotophoto #nojotopoetry
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

सीता को जिसने छुआ तक नहीं वो जल रहा है 
भरी द्रुत सभा मे जिन्होंने द्रोपदी का चिरहरण किया वो किताबो में महफूज रह रहे है ।

©Sagar Oza #tumaurmain
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

नवरात्र में शक्ति को पूजने वाला समाज ये भूल जाता है , की वो जिसकी उपासना कर रहे है वो भी एक "स्त्री" है . पूजने के बजाय स्त्री को इज्जत की जाए तो वो भी उपासना ही है

©Sagar Oza #navratri
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

युद्ध इंसानो द्वारा की गयी हत्या है

©Sagar Oza #sagaroza
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile