Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुटी बना काननों में,शिविर लगा वनों में वनवास काल र

कुटी बना काननों में,शिविर लगा वनों में
वनवास काल राजा,राम ने बिताया था

नहीं कुछ वर्षों का,कई शत वर्षों का
कष्ट वनवास का यूँ,प्रभु जी ने पाया था।।

यक्ष-देवता-नरों ने,भालू और वानरों ने
मिलकर सबने ही,लंका को ढहाया था।

लौटे जब राजा राम,पावन अवध धाम
खुशियों के आँसुओं से,दीपों को जलाया था।।

©शशांक की कलम से
  #ram_rajya