Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6323143680
  • 60Stories
  • 46Followers
  • 823Love
    7.2KViews

शशांक की कलम से

बस मनमौजी,मन में आया लिख गया

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

टेसू के रंगों सी ज्वाला,वो मन में भड़काती है

कोयल की बोली में मीठे,मीठे गीत सुनाती है

महुआ सी मादकता लेकर,तन-मन को बहकाती है

आमों की बौरों सी पगली,सबको ही बौराती है

फागुन में होली आकर तब,दिल को शीतल करती है

गालों पर साजन के सजनी,जब प्रीत का रंग लगाती है

©शशांक की कलम से
  #prem
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

कुटी बना काननों में,शिविर लगा वनों में
वनवास काल राजा,राम ने बिताया था

नहीं कुछ वर्षों का,कई शत वर्षों का
कष्ट वनवास का यूँ,प्रभु जी ने पाया था।।

यक्ष-देवता-नरों ने,भालू और वानरों ने
मिलकर सबने ही,लंका को ढहाया था।

लौटे जब राजा राम,पावन अवध धाम
खुशियों के आँसुओं से,दीपों को जलाया था।।

©शशांक की कलम से
  #ram_rajya
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

बचपना कब गया,कब जवाँ हो गए
दिन खुशियों भरे,सब हवा हो गए।
ज़िंदगी ने हमें,यूँ सताया की हम
अपने ही दर्द की खुद दवा हो गए

©शशांक की कलम से
  #Feeling
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

टूट गया जो टूटा,उसको जोड़े कौन??
धार नदी की तेज,उसको मोड़े कौन?
आगे जिसको आना हो वो आ जाए
सुकूँ भला है अपना,उसको छोड़े कौन?

©शशांक की कलम से
  #coldwinter
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

अब कल क्या हो जाए, कि किसने देखा है?
ताज मिले छिन जाए, कि किसने देखा है?
श्रीराम अवध को छोड़,थे वन को चले गए
क़िस्मत क्या पलटी खाए, कि किसने देखा है?
#शशांक की कलम से

©शशांक की कलम से
  #exitpole
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

तुम्हारे साथ,कंटकाकीर्ण मार्ग भी
पुष्पों के बिछौने सा लगता है।
क्षुधा- तृष्णा की कोई अनुभूति नहीं होती
अंतरात्मा तृप्त हो मोक्षगामी होने लगती है।

तुम्हारे बिना मैं स्वयं को देख भी नहीं पाती
तुम्हारे दृग ही तो मेरे दर्पण हैं
जो दिखाते है मेरा सीधा और वास्तविक प्रतिबिंब
विज्ञान की सारी सीमाओं से परे।

मैं वह शून्य हूं जिसका मान तभी होता है
जब होती हूं तुम्हारे दाहिनी ओर
तुम भी तो मेरे लिए यही भावना रखते हो 
मैंने हर पल ये स्नेह तुम्हारे नेत्रों में देखा है।

मैंने उन तेरह वर्षों में जितना तुम्हें जाना है
उतना शायद ही तुम्हें कोई जान सकेगा
मैं सबसे इतना ही कहना चाहती हूं
राम और सीता अलग नहीं बल्कि एक ही हैं।

और ये बात केवल वे समझेंगे
जिन्होंने कभी प्रेम का अनुभव किया हो
कष्टों की परिभाषा गढ़ने वाले
शायद ही कभी हमें समझेंगे
या शायद कभी भी नहीं

©शशांक की कलम से #vanvas
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

फेस बुक और व्हाट्स एप में माँ ही माँ लो छाई है
मातृ दिवस पर देते दिखते सब के सभी बधाई है।
दिवस बड़ा ये पुण्य हुआ,खुशियों की बेला छाई है
फिर कौन है ऐसा माँ जिसकी वृद्धाश्रम में आई है?

©शशांक की कलम से #shashank

#MothersDay
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

एक चाय
 और एक तुम
जितना मिल
 जाए उतना कम

©शशांक की कलम से #tea
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

दुख अपना वो खूब छुपाए रखते हैं
दिल में तो तूफ़ान दबाए रखते हैं
लेकिन कुछ पहचान अलग ही है उनकी
ओंठो पर मुस्कान बनाए रखते हैं

©शशांक की कलम से #यूहीं
807b0ee56a8805c329f429e98c30a94f

शशांक की कलम से

वो चले साथ ही,हम जिधर को गए
कोई ग़म ना रहे,सब सिफ़र हो गए
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत नज़र आ रही
हम-नवा,हमनशीं,हमसफ़र हो गए

©शशांक की कलम से #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile