जो लोग दौलत शोहरत और अपना दबदबा दुसरों पर बनाए रखने के लिए मासूमों गरीबों और मजदूरों पर जुल्म अत्याचार करते हैं। बचेंगे तो वो भी नहीं मौत तो उन्हें भी आयेगी खाक में वो भी मिल ही जाएँगे एक दिन।सिकंदर दुनिया लूटने के बाद और बेशुमार दौलत होने के बावजूद भी खाली हाथ दिखा कर ही गया इस रंगीन दुनिया से (मौत तो निषचित है ) प्यार और एकता से रहो बाद में पछतावा करने का कोई अर्थ नहीं है 🤔😊🤔 ©My Matter #MereVichaar