Nojoto: Largest Storytelling Platform

°♥️तुम खुद पर नाज किया करो♥️° अपनी तुलना किसी से,

°♥️तुम खुद पर नाज किया करो♥️°

अपनी तुलना किसी से,
ना कल ना आज किया करो,
तुम्हारे जैसे सिर्फ तुम हो,
तुम खुद पर नाज किया करो।

कोई गया जो तुम को छोड़ कर,
दिल यूं ही तुम्हारा तोड़ कर,
प्यारी सी इन आंखों को,
आंसूओं में ना बर्बाद किया करो,
तुम्हारे जैसे सिर्फ तुम हो,तुम खुद पर नाज किया करो

©Kisan Kanhiya आप अपनी जगह सही हो

#खुसी
°♥️तुम खुद पर नाज किया करो♥️°

अपनी तुलना किसी से,
ना कल ना आज किया करो,
तुम्हारे जैसे सिर्फ तुम हो,
तुम खुद पर नाज किया करो।

कोई गया जो तुम को छोड़ कर,
दिल यूं ही तुम्हारा तोड़ कर,
प्यारी सी इन आंखों को,
आंसूओं में ना बर्बाद किया करो,
तुम्हारे जैसे सिर्फ तुम हो,तुम खुद पर नाज किया करो

©Kisan Kanhiya आप अपनी जगह सही हो

#खुसी