Nojoto: Largest Storytelling Platform
kisankanhiya3721
  • 56Stories
  • 166Followers
  • 539Love
    140Views

Kisan Kanhiya

मेरे दिल की बात सभी समझ सकें

  • Popular
  • Latest
  • Video
f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

#लतामंगेशकर मैं अगर बिछड़ भी जाऊं , कभी मेरा ग़म न करना
मेरा प्यार याद करके , कभी आंख नम न करना
तू जो मुडके देख लेगा , मेरा साया साथ होगा .....!! 

लता मंगेशकर जी का दुःखत निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
 🙏🙏🙏🙏🙏

©Kisan Kanhiya भावपूर्ण

#LataMangeshkar
f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

ये जरूरी नहीं है की प्यार वास्तविक और नजदीकिया में ही हो, ख्वाबों ख्यालों और  फासलो में भी प्यार की बुलंदिया होती है।

©Kisan Kanhiya प्यार

#LataMangeshkar
f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

जिंदगी ऐसे जियो कि अपने आप ,
           को पसंद आ सके ?
दुनिया वालों की पसंद तो पल ,
       भर में बदल जाती है ?

©Kisan Kanhiya जिंदगी

#City

जिंदगी #City #विचार

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

सुनो ना 
आवाज देकर बुला लो ना  हमें 
हम आज भी 
वहीं तुम्हारा इंतजार कर रहे है 
जहाँ तुम हमें छोड़ गए थे 
💔😔

©Kisan Kanhiya चले गए

#City

चले गए #City #शायरी

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

तुम राम से मेरे ,
मैं सीता सी तुम्हारी
 तुम कृष्ण से मेरे ,
मैं रुक्मणी सी तुम्हारी
 तुम सुबह से मेरे ,
मैं शाम सी तुम्हारी
 तुम शिव से मेरे, 
में शती सी तुम्हारी
 तुम राग से मेरे ,
मैं रागिनी सी तुम्हारी
 तुम काया से मेरे ,
मै रूह सी तुम्हारी

©Kisan Kanhiya कबिता

#City

कबिता #City #कविता

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

#दुर्गा चालीसा
 
नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥
 
निरंकार है ज्योति 
 तिहूं लोक फैली उजियारी॥
 
शशि ललाट मुख महाविशाला।

नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
 
रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥
 
तुम संसार शक्ति लै कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥
 
अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
 
प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥
 
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।

©Kisan Kanhiya दुर्गा चालीसा

#City

दुर्गा चालीसा #City #पौराणिककथा

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

🥀खता हो गई तो फिर "सजा "सुना दो 🥀.      🥀दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो 🥀.       🥀देर हो गई याद करने में ज़रूर 🥀🥀🥀               🥀लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

©Kisan Kanhiya खता हो गई

#Travel

खता हो गई #Travel #शायरी

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

जिंदगी किताबों के समान होती  है।📒📓
हर पन्ने की अलग एक पहचान होती है।📜📜
पन्ने पन्ने का अलग एक शान होतीहै।📜✨
पर हर एक पन्ने एक-दूसरे के नाम होतीहै।📜
ऐसे ही जिंदगी किताबों के समान होती है।।
 📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒

©Kisan Kanhiya जिंदगी किताब की तरह होती है

#Travel

जिंदगी किताब की तरह होती है #Travel #विचार

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

सब कुछ गवा कर भी
जो पाया है वो कम नही
जो खोया उसका गम नहीं
जो मिला वो बहुतों को नसीब नहीं
जो मिला वो कोहिनूर से कम नहीं
मिल जाता हर चीज़ लोगों को यूंही
तो मसख्त्त करते नहीं
कुछ चीज़ किस्मत से नहीं
मिली है संघर्ष से ही

©Kisan Kanhiya संघर्स

#Travel

संघर्स #Travel #विचार

f82b24c96fe449952c1636d202f40f25

Kisan Kanhiya

हम लहरों से खेलने वाले 
तुफान से  नहीं डरते
हम मस्तमौला है
कभी चिंतागस्त  नहीं होते 
हम हर बाज़ी जीतने वाले हैं
कभी खेलने से नहीं डरते
हम जलता दिया है
कभी अंधेरों से नहीं डरते  
हम महाकाल के भक्त हैं
काल से नहीं डरते

©Kisan Kanhiya बेफिक्र

#Childhood

बेफिक्र #Childhood #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile