Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी ग़म ही नहीं खुशियों का भी है नाम क्यों सो

ज़िन्दगी ग़म ही नहीं खुशियों का भी है नाम
क्यों सोचना कि तुझे ही मिलेगा, ग़म का जाम
हर सिक्के के दो पहलू, नज़रिया बदल कर देख
वहाँ सौगात लेकर खड़ी है तेरी ज़िंदगी की शाम
माना बीते कुछ पलों में, ज़िन्दगी तेरी उदास थी
पर सच तो यह भी कोशिश नहीं तेरी खास थी
खुद को ग़म के बादलों से, निकाल लाने की
उम्मीद की किरण को थामकर रखने की
जिंदगी भी तो मौका उसी को है देती
जो डूबने न दे उम्मीद की कश्ती
सुख दुख जीवन का हिस्सा 
सबसे है इनका रिश्ता
फिर तू क्यों रोता
आंँसू खोता
कीमत यहाँ
आंँसुओं की
कौन समझे
दुनिया है ये
पूछेगी नहीं
कितने  तेरे
ज़ख्म गहरे
तुझे तेरा मरहम
खुद ही बनना होगा
अपने दर्द को हिम्मत बना
खुद को मत कर तू ऐसे फ़ना
अभी सफ़र बाकी तुझे है चलना।

©Mili Saha
  #celebration 
#shapepoem 
#nojotohindi 
#Hindi  Hardik Mahajan Puja Udeshi Poonam Suyal Sunita Pathania Madhu Gupta