Find the Best shapepoem Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti m in love with the shape of you lyrics, i m in love with the shape of you, i am in love with the shape of you lyrics, i m in love with the shape of you mp3, i am in love with the shape of you,
Mili Saha
यह दुनिया है एक गुलदस्ता रंग-बिरंगे फूलों से सजा अलग-अलग भाषाएं फैली हर दिशाएं अनेक जातियां अनेक रंग यहां सबके जीने का अलग-अलग है विशेष ढंग यहां वेशभूषाएं सबकी एक अलग पहचान है पर अनेकता में एकता ही इस गुलदस्ते की पहचान है परस्पर भाईचारे का एक संदेश यह गुलदस्ता सदा हमें दर्शाता है अलग अलग होकर भी हम एक हैं एकता के इस सूत्र में हम सब बंधे हैं फिर क्यों लड़ते हैं सब धर्म के नाम पर गौर नहीं करते क्यों भयानक अंजाम पर हर धर्म का सम्मान करो सब एक समान हर धर्म तो अपने आप में होता है महान अलग-अलग फूलों से सजकर गुलदस्ता कितना हो जाता खूबसूरत और मोहक दुनिया रूपी एक ही बगिया में रहकर क्यों मनुष्य करता है धर्मों का फर्क मिटाकर अपने मन से द्वेष भाव प्रेम भाव दीप जलाओ मन में मिटाकर मन का अंधकार उजाला करो जीवन में प्रेम भाव से मिलकर सब प्रेम से रहो इस गुलदस्ते में ©Mili Saha #Fire #shapepoem #nojotohindi #poetrymonth #poem #sahamili #writer Hardik Mahajan Sethi Ji Adarsh S Kumar Poonam Suyal Sunita Pathania Rakesh Kumar Das Bhardwaj Only Budana Raja Sab Madhu Gupta Anshu writer
#Fire #shapepoem #nojotohindi #poetrymonth #poem #sahamili #writer Hardik Mahajan Sethi Ji Adarsh S Kumar Poonam Suyal Sunita Pathania Rakesh Kumar Das Bhardwaj Only Budana Raja Sab Madhu Gupta Anshu writer
read moreMili Saha
ज़िन्दगी ग़म ही नहीं खुशियों का भी है नाम क्यों सोचना कि तुझे ही मिलेगा, ग़म का जाम हर सिक्के के दो पहलू, नज़रिया बदल कर देख वहाँ सौगात लेकर खड़ी है तेरी ज़िंदगी की शाम माना बीते कुछ पलों में, ज़िन्दगी तेरी उदास थी पर सच तो यह भी कोशिश नहीं तेरी खास थी खुद को ग़म के बादलों से, निकाल लाने की उम्मीद की किरण को थामकर रखने की जिंदगी भी तो मौका उसी को है देती जो डूबने न दे उम्मीद की कश्ती सुख दुख जीवन का हिस्सा सबसे है इनका रिश्ता फिर तू क्यों रोता आंँसू खोता कीमत यहाँ आंँसुओं की कौन समझे दुनिया है ये पूछेगी नहीं कितने तेरे ज़ख्म गहरे तुझे तेरा मरहम खुद ही बनना होगा अपने दर्द को हिम्मत बना खुद को मत कर तू ऐसे फ़ना अभी सफ़र बाकी तुझे है चलना। ©Mili Saha #celebration #shapepoem #nojotohindi #Hindi Hardik Mahajan Puja Udeshi Poonam Suyal Sunita Pathania Madhu Gupta
#celebration #shapepoem #nojotohindi #Hindi Hardik Mahajan Puja Udeshi Poonam Suyal Sunita Pathania Madhu Gupta
read moreMili Saha
तू चांद की तरह दूर है मुझसे ऐ चांद मेरे आज तेरी याद बहुत आए देखूं चांद को आसमां में तो तेरा ही चेहरा नज़र आए तेरा मुस्कुराता वो मासूम चेहरा मुझे पल-पल याद आता है चांद की कसम ये दिल तुझे बेइंतहा मोहब्बत करता है दूर है तू मुझसे पर एहसास तेरा हर पल रहता है तेरी यादों का दिया दिल में जलता रहता है तेरी ही बातें करता हूं अक्सर चांद से अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाता रहता हूं ऐ मेरे चांद तेरी याद में रात भर जागता रहता हूं सितारों को भी अपनी महफिल में शामिल कर लेता हूं पर तुम्हारे बिना तो अधूरी है इस महफिल की हर एक बात तुम से ही जुड़े हैं मेरे जज़्बात मेरा ख्वाब मेरी जिंदगी है मेरा गीत मेरा संगीत मेरी हर बंदगी है मेरा सब कुछ तो मेरा चांद है ©Mili Saha #NightPath #shapepoem #nojotohindi #Hindi
#NightPath #shapepoem #nojotohindi #Hindi
read moreMili Saha
तू स्त्री है एक शक्ति है तुझसे ही जलती संस्कारों की ज्योति है त्याग भी तू बलिदान भी तू हर जंग तू खुद डटकर लड़ती है चाहे कैसी भी हों, जीवन परिस्थितियांँ घबराती नहीं, हिम्मत से मुकाबला करती है रीति-रिवाजों का बंधन तुझपे मिले नित नए ताने फिर भी पूरे मन से, अपने सभी किरदार, तू निभाती है दिन-रात जीवन यह तेरा,अस्त-व्यस्त, फिर भी है तू सशक्त अपने ख़्वाब, अपना व़जूद भुलाकर औरों की खातिर तू जीती है कितना भी अच्छा काम करो,फिर भी लोग निकालते हैं तुझमें कमियांँ पर तू भी किसी से कम नहीं, हर चुनौती तू, निडरता से स्वीकार कर लेती है कोमल है तू पर कमज़ोर नहीं, बंधन में भी रहकर भी तूने छुआ है आसमान को देख रहा है, यह समाज भी, कैसे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, तू चलती है हर क्षेत्र में है, योगदान तेरा भरपूर, किसी भी मायने में तू पुरुषों से है तनिक भी कम नहीं जब जब भी किसी तूफ़ान ने तुझे रोकने की कोशिश की है, तू फौलाद बन उभर कर आती है। ©Mili Saha #Women #nojotohindi #hindi #nojotohindipoetry #shapepoem
#Women #nojotohindi #Hindi #nojotohindipoetry #shapepoem
read moreRahul Sharma
Please Speak for Some cause And not merely because you have got A big long uncontrollable tongue. #speak #shapepoem #yqbaba #tinytales #quote #poem #oneliner #yqtales
#speak #shapepoem #yqbaba #tinytales #Quote #poem #oneliner #yqtales
read moreRahul Sharma
The tired sun was about to set in a concrete jungle but remain hanged on the top of a telecom tower for few hours. The same sun was setting in the turfs of pine at a valley far away from house of mine. A sea was witnessing the same event where the same sun was melting in its hot waters. A writer dipped his pen in the pot of ink to still the event with an Intent to let the world see sunset like thee #apmchallenge #sunset #napowrimo #napowrimo18 #poetry #challenge #yqbaba #shapepoem
#apmchallenge #SunSet #NAPOWRIMO #napowrimo18 poetry #Challenge #yqbaba #shapepoem
read moreRahul Sharma
The Alarms keep us connected to reality, help us speculating our progress and awakening the slept jittery within, which is a must for success we are looking for. #alarm #yqbaba #yqtales #quote #writer #shapepoem #motivational #whispersofwisdom
Rahul Sharma
बढ़े आराम से चल रही थी ज़िन्दगी और चलती भी क्यूं न प्रेम के गणित की परिक्षा जो नही दी कभी भी। और जब परिक्षा का समय आया तो पर्चा खाली छोड आये। यदपि गलानि से मन दुखी था पर काल चक्र के भवँर में बहते चले गए। आज ह्रदय के तल मे किसी खालीपन का एहसास हुआ और खोया हुआ सा कुछ दिल की खिडकी पर एक बार फिर दस्तक दे गया #shapepoem #खोयाहुआसाकुछ #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqhindiurdu #yqbhaijan #collab
Rahul Sharma
Let your mind to Go with the flow Of the magical notes From Transcendental music Being played on the Strings of your soul Like a m a v e r i c k Who can't be stemmed at any Cost. #napowrimo #poetry #shapepoem #yqbaba #yqtales #writer #challenge #stem
#NAPOWRIMO poetry #shapepoem #yqbaba #yqtales #writer #Challenge #Stem
read moreRahul Sharma
The strings of a guitar are the source of the music that brings Ultimate peace to your heart as the strings of a relation give birth to the song of loveThat brings joy to your heart. #string #yqbaba #yqtales #yourquotes #quote #writer #challenge #shapepoem
#String #yqbaba #yqtales #YourQuotes #Quote #writer #Challenge #shapepoem
read more