Nojoto: Largest Storytelling Platform

Vishnu Bhagwan वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद न

Vishnu Bhagwan वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए ।
क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।।

जगत पालक जगतपति, की महिमा जटिल महान ।
लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।।

धर्म उन्ही से कर्म उन्ही से, सबके पालनहार ।
सदा करे भक्तो की रक्षा, ले जग मे अवतार ।।

चतुर्भुजा नीला वरण, तन पीताम्बर सोहे ।
हृदय बसे माता लक्ष्मी, माया से सबको मोहे ।।

नाभि कमल से ब्रहम हुए, करने जगत संचार ।
सदा जपे हरि हर को, हर जपे हरि हर बार ।।

कमल नयन पद्म चरण, सुंदर छवि बलवान ।
सबके स्वामी नारायण को, कोटी कोटी प्रणाम ।।

©Shivkumar
  #vishnubhagwan #विष्णु #Nojoto #nojotohindi #दोहा #दोहे #मन्त्र 


वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए ।
क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।।

जगत पालक जगतपति, की #महिमा  जटिल महान ।
लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।।

#vishnubhagwan #विष्णु Nojoto #nojotohindi #दोहा #दोहे #मन्त्र वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की #महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।। #हरि #नारायण #पौराणिककथा

99 Views