कही सारी कहानियां होती है, ओर कुछ कहानियां प्यार की होती है, कुछ कहानियों में जो प्यार होता है, उसका अंत नही होता, वो उसके आने से उसके जाने तक हमेशा होता है, कुछ लोग इस प्यार को जीते है तो कुछ समझते है , जज़्बात उस प्यार में रहने के, जो तुम्हारे हर सांसों में ठहरे रहता है, तब तक, जब तक आप उसमें अपनी सारी जिंदगी जी रहे होते है, कुछ पलों का फासला तो आयेगा, कुछ पलों में तो वो तुमसे रूट भी जायेगा, पर तुम अगर अपने अंदर उसे जी रहे हो तो तुम्हें उससे बिछड़ कर मिलने में मज्जा भी आयेगा। :-बबलू_रामटेके..✍️❤️ ©Bablu Ramteke #कहानियां_प्यार_वाली #कहानी #इश्क #Love #poem #Life #story #longdistance #BreakUp #Bablu_Ramteke