Nojoto: Largest Storytelling Platform

जी करता है पुकार लूं तुझे मैं दिल की सारी बातें बत

जी करता है पुकार लूं
तुझे मैं
दिल की सारी बातें बता दूं
तुझे मैं

पर अंतर्मन में
इक ख्याल आता है
कहीं तुमने पुकार नही सुनी तो
कहीं सुनकर भी अनसुनी कर दी तो
ये सोचकर ठिठक जाता हूं मैं

अपनी आवाज का गला घोंट देता हूं
अंदर ही अंदर घुटता रहता हूं
झूठी हंसी बिखेर चल देता हूं मैं!
"❣️"

©Gsm Sanju...भौकाली
  #चलते_चलते