Find the Best चलते_चलते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक रात ठहर जाए हम घर में तेरे लेकिन छत पर न सुला देना हम नींद में चलते हैं, रेड नीचे शायरी के फोटो चलते हुए बोला क्यों नहीं च, ठंडी हवा के झोंके चलते हैं, टखने में दर्द चलते समय, यूं ही साथ चलते चलते,
sweetie Bhumi
चलते चलते रुकती सांसे मुझे समझाती हैं कि अब ये मेरा साथ और नहीं देना चाहती ये धीरे धीरे चलती सांसे ये उठती आहे मुझे ये हर पल महसूस करवाती हैं कि ये अब थक चुकी हैं और अब... थम जाना चाहती हैं! ये चाहती हैं मैं अब रुक जाऊं अब मैं संभल जाऊं ©sweetie Bhumi #चलते_चलते #Nojoto #सांसे #sweetie_bhumi
#चलते_चलते #सांसे #sweetie_bhumi
read moreसंजू एक्सपर्ट @भौकाली
जी करता है पुकार लूं तुझे मैं दिल की सारी बातें बता दूं तुझे मैं पर अंतर्मन में इक ख्याल आता है कहीं तुमने पुकार नही सुनी तो कहीं सुनकर भी अनसुनी कर दी तो ये सोचकर ठिठक जाता हूं मैं अपनी आवाज का गला घोंट देता हूं अंदर ही अंदर घुटता रहता हूं झूठी हंसी बिखेर चल देता हूं मैं! "❣️" ©Gsm Sanju...भौकाली #चलते_चलते
Sonu Sharma
मेरा दिल भी चाहता है कि तुम करो #थोड़ी_सी_शरारत...!! आंखों में आंखें डाल कर इश्क की करो थोड़ी सी तिजारत..!! #चलते_चलते खुशबू ए हवा छोड़ देना मुझे....!! तेरी दोस्ती में हमें करनी है जिंदगी भर के लिए महारत..!!💕 ©Sonu Sharma #Pencil
Rajesh kumar
बड़ी दूर से आए हैं और बड़ी दूर तक जाना है ना ही मंजिल मिली ना ही कोई ठिकाना है इश्क मोहब्बत प्यार है यह दुनिया का ही झाल खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाना है चलते चलते चलते ही गुजर जाना है ©Rk shayariman #चलते_चलते
VED PRAKASH 73
Alone चलते चलते कहीं रुका तो कुछ जानने वाले मिले तो लगा कितनी छोटी सी दुनियां है जब जानने वालों ने पहचाना नहीं तो लगा की इस छोटी सी दुनियां में हम कितने छोटे है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #चलते_चलते
Bindu Sharma
राह में चलते चलते अजनबी दोस्त बन जाते हैं कुछ, दूर साथ चलते हैं कुछ ,रास्ते में ही खो जाते हैं ©Bindu Sharma #Twowords #चलते_चलते
vks Siyag
इन कठिनाइयों की क्रुर सत्ता इक दिन हिल ही जाएगी, मुरझायी हुई जीवन की बगियां इक दिन खिल ही जाएगी, बाधाओं से डराकर तू कभी अपनी ये राह ना बदला ऐ राही, चलते-चलते इस डगर पर इक दिन मंजिल मिल ही जाएगी। --Vimla Choudhary 19/6/2021 ©vks Siyag #Towards #motivational #चलते_चलते #nojotopoem #positivevibes #alone #Road #VimlaChoudhary
Paramjeet
थक गए हैं चलते चलते तेरे शहर की गलियों में, अभी तक मालूम न हुआ तेरा मोहल्ला कौन सा है .............. ©Param Jeet #चलते_चलते #Twowords
Diwan G
चलते-चलते हम थक जाते हैं, मगर रास्ते कहाँ थकते हैं। रुकना हमें है अपनी मंजिल पे, रास्ते कहाँ एक जगह रुकते हैं। ©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #चलते_चलते #रास्ते #Twowords
#माहर_हिंदीशायर #चलते_चलते #रास्ते #Twowords
read more