ऐसा कलयुग हो गया सारा रिश्ता नाता खो गया जिसे उसने राखी बांधा वही भतार हो गया हाँ जी वही भतार हो गया ऑनलाइन ज़माना था भाई कह बुलाना था खबरों में छाने के लिए खुद का नाम हंसाना था सच कहूँ तो दुनिया वालों मुझे नाम कमाना था हाँ जी मुझे नाम कमाना था पर्दे के आगे कलाकारी थी इसलिए बहन कहलानी थी पर्दे के पीछे यारी थी बेगम उनकी ही कहलानी थी उनसे ही शादी रचानी थी खबरे भी बनवानी थी सच कहूँ तो दुनिया वालों बेगम उनकी ही कहलानी थी हाँ जी बेगम उनकी ही कहलानी थी कलयुग काली हो गयी सारे रिश्ते को चबा गयी जिसे कहा था भाई उसने उसे ही भतार बना गयी हाँ जी उसे ही भतार बना गयी ✍️पूजा हिन्दुस्तानी 17/02/2023 ©Pooja Hindustani #भाई_भतार_हो_गया #SwaraBhasker