Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojahindustani6915
  • 73Stories
  • 252Followers
  • 1.5KLove
    419Views

Pooja Hindustani

नाकाब उतर रहे हैं और न जाने कितने उतरेंगे जाहिल सोच वाले शायद कभी नहीं सुधरेंगे ~ पूजा हिन्दुस्तानी

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

घोड़ा भी वफादारी निभाएगा
जब वो महाराणा प्रताप की यारी पाएगा
दुश्मन भी मौत पर आंसु छलकाएगा
जब वो राणा से जीत कर सुकून से न रह पाएगा
राणा नाम ही काफी था
दुश्मनों के घर दहशत फैलाने के लिए
इसलिए तो अक़बर भी तैयार था
आधा हिंदुस्तान राणा को देने के लिए

~ पूजा हिन्दुस्तानी 
#जन्मदिवस

©Pooja Hindustani #MaharanPratapJayanti
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

छोड़ तो दिया है तूमने 
दिल कहीं तो लगाना पड़ेगा न 
सूख छिन तो लिया है तुमने 
दुःख कहीं तो बताना पड़ेगा न 
अब छोड़ा ही क्या है तुमने
जिंदगी कह कर
जिंदगी तो जल्लाद कर दिया है तुमने 
अब जिंदगी से जिंदगी
कहीं तो मिलाना पड़ेगा न 

✍️पूजा हिन्दुस्तानी
13/04/2023

©Pooja Hindustani
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

माफियाओं की हस्ती मिटा दी जाएगी 
यूं कहे तो बस्ती मिटा दी जाएगी 
जो पोषित है शोषित करने के लिए
उन्हें पाला नहीं जाएगा मस्ती करने के लिए
ये तुम्हारे आका का राज नहीं 
जनता का राज है 
यहां जो जनता का नहीं
वो समझो बाबा बुलडोजर का नहीं 

✍️पूजा हिन्दुस्तानी

©Pooja Hindustani #yogiadityanath
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

चार दिन की जिंदगी में खुद को क्यूँ मारना
किसी के कारण खुद को बर्बाद क्यूँ करना
जिंदगी मिली है तो जिएंगे जी भर के
कभी जलेंगे तो जलाएंगे सबको जी भर के 
इतनी सस्ती तो नहीं हमारी जिंदगी
जो हर किसी के बातों पर तनाव सहे
दुनिया सोच रही है हम दुनिया छोड़ दें
लेकिन दुनिया की बातों मे आकर
"पूजा" तुम्हें अपना श्राद्ध ही क्यूँ करना 

~ पूजा हिन्दुस्तानी 
09/04/2023

©Pooja Hindustani चार दिन की जिंदगी में

चार दिन की जिंदगी में #Poetry

044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

कत्ल मेरा हुआ
फिर भी कातिल मुझे बताया जा रहा है
उसकी हजार गलतियां अनदेखा कर 
उसे निर्दोष बताया जा रहा है
हमने मोहब्बत मे मीरा को भी मात दिया
फिर भी हमे कलंकित बताया जा रहा है
दुनिया का यही दस्तूर है दोस्त 
टूट कर चाहने वालों को चरित्रहीन
और लूट कर चाहने वालों को 
चरित्रवान बताया जा रहा है

✍️पूजा हिन्दुस्तानी 
06/04/2023

©Pooja Hindustani कत्ल मेरा हुआ

कत्ल मेरा हुआ #Poetry

044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

देख तूझे फोन मिलाना भी मैंने बंद कर दिया
तेरी राह से वो मरहला भी हटा लिया 
नजर पड़े तेरी मुझपे कहीं तू कह न डाले
की ओझल हो जा मेरी नजरो से 
इसलिए तेरी नजरो से मैंने खुद को बचा लिया

✍️ पूजा हिन्दुस्तानी

©Pooja Hindustani #SAD
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

मुझे पता है
तुम रह सकते हो मेरे बिना 
लेकिन सनम तुम्हें मैं 
मेरे बिना रहने न दूंगी
तुम खुश रह लो मेरे बिना
ऐसा खुशी आने न दूंगी 

जिंदगी झंड करने का
कसम खाया है मैंने
तुम्हें सुकून से छोड़ दूँ 
ऐसा मैं होने न दूंगी

हमसे दूर जाने पे
खिलखिला रहे हो
पास रह के हँसी छीन लुंगी 
पर तुम्हें हँसने न दूंगी

तुमने कहा था साथ दूँगा
छोड़कर जा रहे हो
घसीट कर लाऊंगी
अपने पास रखूंगी 
पर तुम्हें अपने से दूर जाने न दूंगी

अब मर के रहो
चाहे मन मार के रहो
रहना तो तुम्हें मेेरे पास है 
दूसरे के ख्याल मे डुबो 
ऐसा ख्याल आने न दूंगी

जिंदगी मेरे साथ गुजारनी है 
सो गुजारा करना सीख लो 
तुम दूसरे के साथ सोचोगे
जिंदगी बिताने के लिए 
तो ऐसी जिंदगी मैं मिटा दूंगी 
तुम्हें अपना बनाने के लिए 

~ पूजा हिन्दुस्तानी
23/03 /2023

©Pooja Hindustani
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

जिंदगी उजाड़ तो दिया था 
उन्होंने पहले ही किसी और का होकर 
अब कहते हैं मैं तुम्हारा ही हूँ उनका न होकर

✍️ पूजा हिन्दुस्तानी

©Pooja Hindustani
044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

देखो हम फूल जरूर हैं
लेकिन फूल नहीं है
और तनी कायदे मे रहो फायदा करेगा 
पारा कभी भी लहक जाएगा
माथा कभी भी ठनक जाएगा 
इसलिए फूल करने की गलती मत करना
काहे की हम दिखते शरीफ हैं 
लेकिन कूल नहीं है
पालन करते हैं चीजों का 
लेकिन रूल नहीं है
और कहते हो नशा करती हो 
तो सुन ले मुन्ना 
नशीली निगाहें हैं हमारी 
कत्ल हजार करने को 
लेकिन नशे में टूल नहीं है 

✍️पूजा हिन्दुस्तानी
01/04/2023

©Pooja Hindustani #AprilFool नशे में टूल नहीं है

#AprilFool नशे में टूल नहीं है #Poetry

044ad5e641e6e978e165eaea75d31aba

Pooja Hindustani

मैं आह लिखती हूँ
वो करते हैं वाह 
क्या समझुं मैं
मेरा लिखा हुआ दर्द
लोगों के बीच मशहूर हो रहा है

✍️पूजा हिन्दुस्तानी

©Pooja Hindustani ❤️

❤️ #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile