Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या हुआ है विराट तुम्हे, ये कोई गम-ए-उल्फत तो नही

क्या हुआ है विराट तुम्हे,
ये कोई गम-ए-उल्फत तो नहीं है...???
तुम जो चुप-चुप से रहते हो,
कहीं कोई दिल की वबा तो नहीं है...???
क्यूं सिर्फ एक शख्स के जाने से परेशां हो,
यार वो दुनिया में कोई इकलौता शख्स तो 
नहीं है...???
ये चेहरा, ये फीकी सी मुस्कान, ये छलकती आँखें,
कहीं दिल मोहब्बत में मुब्तिला तो नहीं है...???
जहाँ कश्ती ना कोई पहुंची कभी,
कहीं ये वो साहिल तो नहीं है...???
फिर वही बातें और यादें पुरानी,
तुम्हारे साथ यार कोई फिजूल ही मसला तो 
नहीं है...???
उल्फत- मोहब्बत 
वबा- महामारी
मुब्तिला- फंसना, पडना

©Virat Tomar #Nightlight #उल्फत #वबा #मोहब्बत