Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिम्मेदार नागरिक चुन

जिम्मेदार नागरिक चुनाव आयोग को देखो,
एकतरफा विकट हठयोग चला है,
सत्ता से योग तो हो गया,
परंतु विपक्ष से वियोग है,
तो लोकतंत्र अयोग्य होगा ही,
भ्रमित होते है अपने लोग,
इसलिए नारों का उपयोग,
सत्ता के दुरूपयोग के लिए है,
तभी तो प्रयोग ४०० पार होगा,
अजीब संयोग है यह,
परंतु कोई संजोग नही,
सांप्रदायिक द्वेष का रोग है,
लोकतंत्र निरोग भला कैसे होगा ?
परंतु कोई अभियोग नही चलेगा,
तेरा-मेरा करने से हमलोग बनेगा ?
राजधर्म का पता नही ?
परंतु राजा योग तो बना है।

©अदनासा-
  #चुनाव #आयोग #अयोग्य #सत्ता #बेलगाम #पत्रकारिता #चाटूकार #विपक्ष #अनाथ #अदनासा