दिल की धड़कन बढ़कर मेरे मुँह को आ जाती है जब तुम मुझे प्यार से पुकारती है जब भी तु मेरे पास आती हो तुम मेरी सांसे महक जाती है तू इस कदर बस गई है मुझे में सोचो तुझे मेरी रूह महक जाती है ** ©Poetry_Lover #dil_ki_dhadkan