Nojoto: Largest Storytelling Platform
monarksahu7334
  • 210Stories
  • 299Followers
  • 1.8KLove
    128Views

kartavay

वो हमे सुनना चाहते थे... हम उन्हें सुनना चाहते थे... हम दोनो मिल कर दास्तान ए मुहब्बत मुकम्मल करना चाहते थे

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

उलझी सी जिंदगी अनकही बातें
परेशान से दिन जागी हुई रातें

                                  मेरी जिंदगी की बस ये है कहानी है
                 कभी मीठी झील कभी समंदर का खारा पानी है

जवाब को ढूंढने का मेरा यह सफर
मुझे खुद में मिला मेरा ही हमसफ़र

                                    अब परवाह कहां मुझे जमाना की
                                    लोगों की आदत है बातें बनाने की

कमियां होने पर भी, फक्र है मेरी चाह पर
मस्ती भरे मन से चलती हूं अपनी राह पर

            मंजिल मिले या ना मिले जिंदगी का साथ निभाना है
            जो कोई मिले सफर में , उसके साथ हाथ मिलाना है

दिल खुलकर मुझे ये बात बतानी है
दो लफ्जो में बयान मेरी जिंदगानी 

                                  मेरी जिंदगी की बस ये है कहानी है
                  कभी मीठी झील कभी समंदर का खारा पानी है



"life is journey"

©kartavay life is journey
#Nature

life is journey #Nature #शायरी

b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

जिंदगी कुछ इस तेजी से बदल रही है।
किसी की सांसो से महंगी 
किसी की तस्वीर बिक रही है ।।

जिन रिश्तों के नाम से ही मिलती थी खुशी ‌।
उनका चेहरा देखकर मायूसी  झलक रही है ।।

आधुनिकता का तमाशा तो देखिए जनाब ,
वहां गंगा के किनारे बिसलेरी बिक रही है ।।

©kartavay sad reality

#SAD #Nojoto reality WritingForYou

sad reality #SAD reality WritingForYou #शायरी

b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

ना ही तेरा आदी है ना ही तेरा अंत है
तेरे इस स्वरूप की कल्पना अनंत है

क्या मेरा और क्या पराया तो पाया 
मैंने कि सब तेरा ही तो अंश है

जीवन से मोहमाया करना ही व्यर्थ है
तुझमें है बस इस जीवन की उमंग है

नहीं चाहिए कोई साथ अब ,मिल जाए 
मुझे सारी मंजिले वो तेरा ही तो संग है

©kartavay #Shiva
b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

रच कर इतिहास तुमने युवाओं के दिल में जोश जगाया है।
भूले थे जिन खेलों को उनकी अहमियत को याद दिलाया है।
जीतकर स्वर्ण तुमने स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम लिखवाया है।
संयोग से करके ये कमाल रविंद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर 
उनकी कविता  'जन गण मन' को पूरे विश्व को सुनाया है।
उस पल पहरा कर तिरंगा पूरे विश्व में अपने साथ साथ उनकी 
कविता और उनकी पुण्यतिथि को भी तुमने अमर बनाया है। 
बंध हुं मैं शब्दों की सीमा में, कैसे बयां करूं इस गौरव को
बस इतना ही कहना, तुमने इस देश का नाम पर  उठाया है।

©kartavay #neerajchopra
b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

सावन में कोई खेलती हुई कली की 
तरह तुम मुस्कुराती नजर आती हो ।
मेरी कुछ बेचैन सी परेशानियों में तुम 
मुझे गले लगाती  नजर आती हो ।।
दिल को छू कर मन को जो सुकून दे 
उस रोशनी में तुम नजर आती हो।
क्यों इकट्ठा करूं तेरी तस्वीरों को, 
आंख बंद करते ही तुम नजर आती हो ।।

©kartavay #lotus
b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

पुरानी बातों को चलो फिर से जगाते हैं
छुपकर फिर ताश की बाजी सजाते हैं
घाटपर  दोस्तों की महफिल बुलाते हैं
फिर से एक दूसरे का मजाक बनाते हैं
फिर से एक बार खुलकर मुस्कुराते हैं
किसी बड़े मैदान में नहीं उसी आंगन में
 एक बार फिर से Cricket Bat उठाते हैं

©kartavay #Friendship
b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

रुक कर क्यों बैठी हो किसी के इंतजार में
यहां तो मंजिल खुद बैठी है तेरे इंतजार में
अकेला नहीं है तू तेरे दोस्त तेरे साथ है
ज्यादा नहीं गिनती में सिर्फ (7) सात है
मान लिया कि देर हो गई तेरे पास आने में
हाथ‌ तो थाम मिलकर उड़ेंगे इस जमाने में

©shahzad

b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

मन मेरे में किसी की कोई बात आज भी दबी पड़ी है
मेरी किस्मत आज भी किसी के साथ वही पर खड़ी है
उम्मीद के दरवाजे बंद है और लग गई उन पर कड़ी है
मंजिलों को पाने के लिए मेरी जिद ,जिद पर अड़ी है 
हल ये है थम सा गया हूं मैं और रुक सी गई है जिंदगी 
समय के साथ जो चल रही है वह सिर्फ मेरी घड़ी है

©shahzad break #Nojoto 

#rain

break #rain

b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

हम दोनों को थोड़ा संभल जाने दिया होता
एक पल और साथ में बिताने दिया‌ होता



माना कि मंजिल एक नहीं थी हमारी पर
हमें एक-दूसरे का हमसफ़र होने दिया होता



कुछ वक्त ही तो साथ में बिताए था हमने
ठीक-से एक दूसरे को जानने तो दिया होता



हमरी जिंदगी का वैसे कोई वस्ता नहीं था
मुहब्बत में मरने का मौका तो दिया होता

©shahzad #SAD #Nojoto 

#alone
b96b05549053aac8c742574aa365146d

kartavay

Pyar quotes in Hindi हम तुम्हारा कुछ इस तरह से इंतजार करते हैं
phone में तेरी तस्वीर से तेरा दीदार करते हैं
 कुछ ख्वाहिशों को ऐसे नजरअंदाज करते हैं
तेरे पास ना होने पर खुदा से एतराज करते हैं
 एक बार नहीं जाहिर ये बात हर बार करते हैं 
सुन मेरी शहजादी तुमसे बेहद प्यार करते हैं

©sahjad #love #wait #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile