तुझे अगर कहु की कहना चाहता हु वो बात..! लबो पर आए कैसी जाने कब वो बात..! मानो की सब समझ जाते हो तुम हर रात..! अब दिल की धड़कने तेज होती है, जाने कब कहूंगा वो बात..! सारी रातों को समेट क्यों नही लेते हम तूमसे हर वो बात कह क्यों नही देते..! जब हो सामने तो सुन क्यों नही लेते..! मेरी जाँ सारी बाते कहु तुझसे पर ठहर के रुक क्यों नही जाते..! अब तुम ही कह दो वो बात जिसे हम न कह सके सारी रात..! :-बबलू_रामटेके..✍️ ©Bablu Ramteke #Vo_baat #वो_बात #Love #Nojoto #Quote #shayri