किस्मत भी ना जाने क्या चीज़ होती है, किसी की बुलंद तो किसी की गरीब होती है। किसी को तो जी भर के हँसाती है, तो किसी को ताउम्र रुलाती है। कभी तो लगता है कि मुट्ठी में ही आ गयी है, तो कभी मुट्ठी की रेत सी फिसलती नजर आती है। किस्मत #shambhavishivommishra #kismat