Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी मौजूदगी का एहसास धीरे धीरे छाने लगा दिल

 
तुम्हारी मौजूदगी का एहसास धीरे धीरे छाने लगा
दिल को थोड़ा सा ही सही तुमपे एतबार आने लगा

जाने लगा मुझसे वो तन्हाइयों का साया कही दूर
फिर से तिनका तिनका हिम्मत जुटाने लगा

 तुम्हारी सादगी भरा रूप मन में समाने लगा
दिल के कोने में कही उम्मीद सी जगाने लगा

 बनाने लगा वो नई किस्मतों की सुलझी राहें 
मुदातो बाद मैं फिर से दिल को मनाने लगा

तुम्हारी आहटों का शोर सुबह जगाने लगा
जैसे कोई कानों में दिलकश धुन सुनाने लगा

बुनने लगा वो हसरतों के सुनहरे ख्वाब कई 
गमो को छोड़ फिर से हसीं पल चुनने लगा

©Rajender
  #therecoveryphase