Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajenderkumar9408
  • 50Stories
  • 24Followers
  • 612Love
    2.4KViews

Rajender

Omega

  • Popular
  • Latest
  • Video
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender




दिनों दिन बदलने लगे बर्ताब मेरे 
जो ख्यालों में आने लगे ख्याल तेरे
बैचेन सी
 रातों को चेन आने लगे दिल को मेरे
जो ख्वाबों में आने लगे ख्वाब तेरे 
शुरू शुरू में 
कुछ समझ न लगे दिल को मेरे
आखिर ये क्यों होने लगा होने से तेरे
फिर
धीरे धीरे समझने लगे दबे एहसास मेरे
जो पिघलने लगे जमे सैलाब छूने से तेरे

©Rajender
  #confusionandme
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

वहाने तुमसे बात करने के बनाने लगे  
कैसे तुम्हारे करीब आया जाए 
इस मसले को सुलझाने लगे
फिर तो बे इतेफाकन राहों में आने लगे
तुम्हारी नजरो से नज़रे मिलने लगे
तुम कुछ तो मेरे बदले बर्ताब को समझो
इसलिए तो तुम्हे देख मुस्कुराने लगे
कैसे तुमसे बातों की शुरुआत की जाए
 इस समस्या को खुद को समझाने लगे
फिर क्या कहें कैसे कहें उन बातों को दोहराने लगे
तुम्हारी हर पसंद न पसंद जानने लगे
तुम कुछ तो मेरी बातो में दिलचस्बी लो 
तो तुम्हारी पसंदीदा बाते सुनाने लगे

©Rajender
  #Blownwish
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

 
तुम्हारी मौजूदगी का एहसास धीरे धीरे छाने लगा
दिल को थोड़ा सा ही सही तुमपे एतबार आने लगा

जाने लगा मुझसे वो तन्हाइयों का साया कही दूर
फिर से तिनका तिनका हिम्मत जुटाने लगा

 तुम्हारी सादगी भरा रूप मन में समाने लगा
दिल के कोने में कही उम्मीद सी जगाने लगा

 बनाने लगा वो नई किस्मतों की सुलझी राहें 
मुदातो बाद मैं फिर से दिल को मनाने लगा

तुम्हारी आहटों का शोर सुबह जगाने लगा
जैसे कोई कानों में दिलकश धुन सुनाने लगा

बुनने लगा वो हसरतों के सुनहरे ख्वाब कई 
गमो को छोड़ फिर से हसीं पल चुनने लगा

©Rajender
  #therecoveryphase
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

A road that leads to you

मुझसे राहें खफा हो जाती है
में जितना संभल कर चलूं राहें खो जाती है
कुछ धुंधले निशान जमी पर रह जाते है
आते है जो
 हवा के झोंके वो सब मिट्टी में मिला जाते है
उड़ती धूल राहों की तेरी सदा दे जाती है
फिर से चलता हूं 
तेरी ओर वो कुछ दूर नई रहे नजर आती है

©Rajender
  #hillroad 
#roadleadstoyou
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

A flower 🌺
kept in book still waitng to 
reach out you
वो फूल कुछ बेरंग सा तो हो गया 
वक्त के साथ वो ताजगी भी खो गया
वो कुछ पंखुड़ियां अपनी गिरा गया
और खुशबू अपने अंदर ही समा गया
वो एक अरसे तक किताबो में दब गया
 हालातों से संघर्ष कर उसमे छप गया
वो अब चाहतों से अपनी निखर गया
लगता है इंतजार का मौसम गुजर गया
वो फिर अरमां तेरे खुद में बसा गया
 बरसो बाद 
हल्की सी खुशबू फिजा में फैला गया

©Rajender
  #flowerandfragrance 
#
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

वो जगह खास हो गई जहां
तुम मिले वो दिल के पास हो गई

वो खिड़की मेरी दर हो गई जहां 
से तुम्हारा दीदार हो वो मन्दिर हो गई

वो राहें ऐसे कई मंजर गुजार गई
जहां राह चलते वो नजरें टकरा गई

वो हसीं बरसों से सबसे छुपाई गई
तुम्हे देख वो फिर चेहरे पे आ गई

©Rajender(16 feb. 2024) #Glazing
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

तुम्हारे आने से दिल में कुछ बहम सा था कहीं 
मोहब्बत हो न जाए इस ख्याल से सहमा सा था 

पहले दिल का तुमसे दूर रहने का इरादा तो था 
कभी किसी के लिए न धडके ये खुद से वादा तो था 

पर मौजूदगी तुम्हारी नकारने में दिल नाकाम सा था
 धीरे धीरे ही सही दिल में आने लगा तेरा नाम सा था

फिर तुम्हे देख दिल को आने लगा सकुन सा था
अब तुम्हारे करीब होने से वो वक्त खुशनुमा सा था

©Rajender
  #denialphase
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

वो सुबह याद है सारी के सारी
जब पहली दफा नजरे मिली तुमसे हमारी
वो सादगी बयान करती हस्ती तुम्हारी 
जो पहली नजर में तुम्हे दिल में उतार गई हमारी
वो जादू बिखेरती ये मासूमियत तुम्हारी
जो पल भर में मौसम सुहाने कर गई हमारी
मैं यूं ही तारीफ नहीं करता तुम्हारी 
वो मेरी जिंदगी में आना तुम्हारा 
नए दौर की शुरुआत है हमारी

©Rajender
  #thebeginning
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

बेमेल सा व्यक्तित्व हमारा व्यक्त क्या किया जाए 
अर्श सा अस्तित्व तुम्हारा छूने से भी न छूं पाए

बेजोड़ सा हौसला हमारा रफ्ता रफ्ता बढ़ता जाए
बेखबर सा मिजाज तुम्हारा इश्क को समझ न पाए

बेरूख सा राह हमारा हासिल क्या किया जाए
हसीं सा मकाम तुम्हारा करीब आके भी न सकूं पाए

पतंगे सा हश्र हमारा इश्क आग में जलता जाए
हवा सा रुख तुम्हारा जिस्म छुंके राख बनता जाए

©Rajender
  #fireflies
#worldapart
2dd102d14a0d518d388a28fd5ddd5495

Rajender

उनके पास जाके दूरियां घटना चाहूं 
गर हो इजाजत तो गले लगाना चाहूं 

वो दूर है मुझसे ये भरम मिटाना चाहूं
उन्हें गले लगाके मरहम लगाना चाहूं 

उसे बाहों में भरके जज़्बात जताना चाहूं 
गर वो सुनना चाहे तो इश्क सुनना चाहूं

मैं उसके गमों को कम करना चाहूं
मिले उसे सकून जिसे वो दुआ बनना चाहूं

©Rajender
  #galelagale
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile