Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े क्या रिश्ते टू

White #अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े 

क्या रिश्ते टूटने की आजकल सबसे बड़ी वजह 
पढ़ी,लिखी,कमाने वाली महिलाएं है..🖊️
क्योंकि यह गुलामी नहीं कर सकती
#कोम्प्रोमाईज नहीं कर सकती 
अपने हक के लिए आवाज उठाती है..🖊️
आजकल ऐसी महिलाओं को कौन पसन्द करता है
जो जरूरत पड़ने पर #ऊंची_आवाज में बात करे
#आत्मरक्षा_के_लिए ऐसी संस्कारहीन 
इनके लिए प्रयोग किये जाने वाले शब्द 
महिला को कौन अपनी #जीवन_संगिनी 
बनाएगा..🖊️
ऐसी महिलाओं को आसानी से #चरित्रहीन की
संज्ञा दे दी जाती है क्योंकि यह खुले विचारधारा
की होती है
शांत,संस्कारी,सुशील,घरेलू महिलाओ के सामने 
पढ़ी लिखी,जॉब करने वाली,जरूरत पड़ने पर
साहसी बनने वाली महिलाएं कमतर ही 
आंकी जाती है..🖊️
पर विरोधाभास यह भी है कि घर की कामकाजी महिलाओं को इन्हीं 
पढ़ी लिखी महिलाओं से कमतर आंका जाता है..🖊️
👉जो समझदार पुरुष होते हैं,वह अपनी माँ,बहन, 
बेटी और पत्नी को आजादी देने के साथ उन्हें 
#मजबूत और #सशक्त बनाने की दिशा में कार्य 
करते है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर 
वह किसी के आगे भीख न मांगे अपने दम पर
वह अपने जीवन को जी सकें अपनी सुरक्षा
स्वयं कर सकें ऐसे पुरुष बहुत कम होते है 
जो नारी को मजबूत,सशक्त और स्वालंबी बनाने
की दिशा में कार्य करते हैं इनके प्रयास सराहनीय है
ऐसे पुरुषों का महिलाएं सदैव आभारी रहेंगी..🖊️

            सामाजिक विरोधाभास
            बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं..🖊️

सामाजिक बेड़ियां कितनी ही मजबूत क्यों न हो
अपने सपनों के लिये जरूर लड़ों..🖊️
       🙏💐#समझदार_पुरुष_के_लिए 💐🙏

    #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Anuradha T Gautam 6280
  #अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े 

क्या रिश्ते टूटने की आजकल सबसे बड़ी वजह 
पढ़ी,लिखी,कमाने वाली महिलाएं है..🖊️
क्योंकि यह गुलामी नहीं कर सकती
#कोम्प्रोमाईज नहीं कर सकती 
अपने हक के लिए आवाज उठाती है..🖊️
आजकल ऐसी महिलाओं को कौन पसन्द करता है

#अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े क्या रिश्ते टूटने की आजकल सबसे बड़ी वजह पढ़ी,लिखी,कमाने वाली महिलाएं है..🖊️ क्योंकि यह गुलामी नहीं कर सकती #कोम्प्रोमाईज नहीं कर सकती अपने हक के लिए आवाज उठाती है..🖊️ आजकल ऐसी महिलाओं को कौन पसन्द करता है #विचार #मजबूत #चरित्रहीन #सशक्त #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ #ऊंची_आवाज #आत्मरक्षा_के_लिए #जीवन_संगिनी

135 Views