क्यों खो गए हो आप इस तरह कि कभी लौट कर आते नहीं लाख पुकार कर देख लिया आपको पापा लेकिन आप तो शायद हमको अब सुन भी पाते नहीं माना कि अब थोड़े बड़े हो गए हैं हम पर जरूरत तो आज भी आपकी बहुत हैं सजा लगने लगी हैं अब ये जिंदगी पर अभी अपनो की खातिर जीना भी बहुत हैं #papa #papa_my_hero_inspiration