Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry 13 वर्ष अल्प आयु , अजमेर की गद्दी पर व

#OpenPoetry 13 वर्ष अल्प आयु , अजमेर की गद्दी पर वीराज हुआ ।
धन्य हुआ इतिहास उस दिन , नाम दर्ज जिस दिन पृथ्वीराज चौहान हुआ।
गौरी की औकात थी क्या , जो जीत पाता उससे बिन छल से लडकर।
जिसने   11 वर्ष कि आयु मे , 
बिन कोई हथियार के शेर का मुख था फाड दिया।
जिस उम्र मे बालक खेले कुदे , उस उम्र वो सम्राट कहलाए।
लिखु मे क्या उनके बारे , 
 उनके महान वयक्तित्व के आगे हर शब्द खडे शीश झुकाए।
शब्द भेद के ज्ञाता , पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर महान
सदियों मे एक बार ही जन्मे जाए।

                    - रोहित बैरागी
#OpenPoetry 13 वर्ष अल्प आयु , अजमेर की गद्दी पर वीराज हुआ ।
धन्य हुआ इतिहास उस दिन , नाम दर्ज जिस दिन पृथ्वीराज चौहान हुआ।
गौरी की औकात थी क्या , जो जीत पाता उससे बिन छल से लडकर।
जिसने   11 वर्ष कि आयु मे , 
बिन कोई हथियार के शेर का मुख था फाड दिया।
जिस उम्र मे बालक खेले कुदे , उस उम्र वो सम्राट कहलाए।
लिखु मे क्या उनके बारे , 
 उनके महान वयक्तित्व के आगे हर शब्द खडे शीश झुकाए।
शब्द भेद के ज्ञाता , पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर महान
सदियों मे एक बार ही जन्मे जाए।

                    - रोहित बैरागी