#विश्वहिंदीदिवस भारतवर्ष की आशा है हिन्दी। भारत को जिसने जोड़ रखा, वो मजबूत सा धागा है हिन्दी। हिन्दुस्तान की गौरवगाथा है, एकता की परम्परा है हिन्दी। जिसके बिना हिन्द थम जाए, वो अटूट जीवनरेखा है हिन्दी। काल को जिसने जीत लिया, वो कालजयी भाषा है हिन्दी। सरल शब्दों में कहें तो 'भारत', 'शब्द' की परिभाषा है हिन्दी।। #विश्व_हिंदी_दिवस #hindi #hindustan #bharat #nationallanguage #matrabhasha #maddy #मैडी #भाषा #राष्ट्रभाषा