Nojoto: Largest Storytelling Platform
maheshkumarmaddy7435
  • 52Stories
  • 324Followers
  • 630Love
    836Views

Mahesh Kumar 'Maddy'

जो सोचता हूँ, वो बात लिखता हूँ, ख़्वाहिशों के अल्फ़ाज़ लिखता हूँ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

#महेश_कुमार #महेश_कुमार_मैडी #mahesh_kumar_maddy  खूबसूरत दो लाइन शायरी

#महेश_कुमार #महेश_कुमार_मैडी #mahesh_kumar_maddy खूबसूरत दो लाइन शायरी

c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

#महेश_कुमार #महेश_कुमार_मैडी #मैडी #mahesh_kumar_maddy अनमोल विचार
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

लिखूँ इक गीत तेरी ख़ातिर 
ये तेरे लबों की गुज़ारिश है। 
हम आ गए जो इतने क़रीब 
ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। 

बस तुझको पा लूँ ज़िंदगी में 
ये इस दिल की ख़्वाहिश है। 
और तेरा भी मुझे ही चाहना 
ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। 

जो हिचकियों से बेहाल है तू 
मेरी यादों की आज़माईश है। 
इक तेरे सिवा कोई याद नहीं 
ये ज़रूर दिलों की साज़िश है।

©Mahesh Kumar 'Maddy' #Exploration #महेश_कुमार #मैडी #प्रेम
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

होकर तुझसे दूर, तेरी याद में ओ साथी 
लिखता हूँ तेरी ख़ातिर मैं प्यार के तराने 
क्यों तड़पाती है मुझको, हसीं है मौसम 
तू आजा मुझसे मिलने बारिश के बहाने 

हम-तुम, तुम-हम रहते इक-दूजे में गुम 
क्या दिलनशीं शामें, कैसे थे दिन सुहाने 
आज फिर उसी तरह हो जाए 'हम-तुम' 
तू आजा मुझसे मिलने बारिश के बहाने 

इक तेरी ख़ातिर सब हार सकता हूँ 'मैं' 
तू सही, मैं ग़लत, आ भी जा मुझे हराने 
बेबस तेरे प्यार में, यार बैठा इंतज़ार में 
तू आजा मुझसे मिलने बारिश के बहाने

©Mahesh Kumar 'Maddy' 
  #महेश #मैडी #महेश_कुमार #प्रेम #प्यार #बारिश #बहाना
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

कल चाँदनी रात में, इक हसीन ख़्वाब में, 
दो नैना बावरे प्रियवर की राह ताकते रहे। 
ना जाने कब होगा आख़िर दीदार उनका, 
ये सोचकर ख़्वाब ख़ुद नैनों में झाँकते रहे।

©Mahesh Kumar 'Maddy' 
  #महेश_कुमार #मैडी #ख़्वाब #प्रेम #चाँदनी  #रात #नैना #दीदार #प्यार
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

किस क़दर प्यार है मुझको तुझसे, कैसे तुझको बताऊँ? 
मैं चाहता हूँ, तू बस मेरे क़दमों से क़दम मिलाकर चले। 
जो तेरे-मेरे क़दमों को मिला दे, वो राह कहाँ से लाऊँ? 

हो गया मैं तेरी चाहत में दीवाना, कैसे न तुझको चाहूँ? 
मैं तुझको कितना चाहता हूँ, चाहता हूँ तू भी मुझे चाहे। 
तू बता तेरे दिल में, मेरी ख़ातिर वो चाह कहाँ से लाऊँ? 

तुझ बिन इक पल जीना दुश्वार है, कैसे तुझको समझाऊँ? 
हर पल मैं तेरा ही साथ चाहता हूँ, तू हर जनम मुझे मिले। 
जन्मों-जनम तुझे मेरे नाम लिखे, वो स्याह कहाँ से लाऊँ? 

तू मेरी ओर इक क़दम बढ़ा, मैं तेरी ओर दौड़ा चला आऊँ 
इक तुझको पाने को ख़ातिर मैं कुछ भी कर सकता हूँ? 
तू इशारा तो करके देख, कैसे मैं हर हद से गुजर जाऊँ।।

©Mahesh Kumar 'Maddy'
  #महेश_कुमार #मैडी #चाहत #इश्क़ #Love #राह #कविता #Poetry

महेश_कुमार मैडी चाहत इश्क़ Love राह कविता Poetry

c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

"मैं हूँ ना''

समझते हैं मेरे दिल की हर बात 
जो मैं लबों से कुछ भी कहूँ ना! 
आए जब कोई मुश्क़िल सामने
वो कहते, चिंता न कर 'मैं हूँ ना'! 

जब तक वो हैं मेरे साथ, फिर तो 
मैं किसी के बाप से भी डरूँ ना! 
हौसला बढ़ाते हुए हरदम मुझको 
वो कहते, आगे बढ़ो, 'मैं हूँ ना'!  

चाचाजी, मेरे गुरू, बिन सवाल 
उनके कदमों पर क्यों चलूँ ना! 
जानता हूँ, वो सब संभाल लेंगे 
आएंगे कहते हुए कि 'मैं हूँ ना'!

©Mahesh Kumar 'Maddy' 
  #मैडी #महेश_कुमार
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

कुछ तो अच्छा होगा मुझमें 
जिसे तुमने चाहा था, मैं हूँ आज भी वही। 
मैं बिल्कुल भी नहीं बदला 
तू ज़रा मेरे दिल में झाँककर देख तो सही।

©Mahesh Kumar 'Maddy' 
  #devdas #मैडी #महेश_कुमार
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

ये दुनिया है, हाँ यह दुनिया है बहुत ही निराली  
यहां पर हर किसी को बस यूं ही जीते जाना है। 
कोई अच्छा, तो कोई बुरा है किसी की ख़ातिर 
हर एक को अपना-अपना किरदार निभाना है। 
कोई कितना ही अच्छा करे चाहे किसी के लिए 
वह अच्छा कहलाएगा तभी जबकि सामने वाले 
शख़्स ने उसको अपने दिल से अच्छा माना है। 
तू अच्छा, जब तक मैं भी अच्छा रहूँगा, ऐसे ही 
हर एक को अपना-अपना किरदार निभाना है। 
क्या कोई बुरा भी है दुनिया में? शायद होगा ही 
मग़र उसकी 'बुरी पहचान' का क्या पैमाना है? 
क्या वह ख़ुद की नज़र में भी बुरा है या ऐसा हो 
कि लोगों की नज़र में बुरा बन गया हो, क्योंकि 
हर एक को अपना-अपना किरदार निभाना है। 
कोई बुरा है किसी की ख़ातिर, और वही भला है 
किसी और के लिए, ये बातें बस एक बहाना है। 
यहाँ हर शख़्स अपना काम कर रहा है, औरों की 
ख़ातिर कहीं वह ख़ुद को न भूल जाए, क्योंकि 
हर एक को अपना-अपना किरदार निभाना है।

©Mahesh Kumar 'Maddy' 
  #महेश #महेश_कुमार #मैडी #ज़िन्दगी #अच्छा #बुरा
c11184fe40449e32556e37b4ba5b1e49

Mahesh Kumar 'Maddy'

।
।
।
।
।
।
।
किसी जाति, मज़हब, समुदाय में कहाँ विश्वास था उनका, 
कोई धर्म न ऊँचा-नीचा, सर्वधर्म समभाव में बसे उनके प्राण 
मानव धर्म सर्वोपरि, वो मानते हर मज़हब से ऊँचा है इंसान 
एक हाथ में वो श्रीमद्भागवत गीता रखते और दूजे में कुरान 
दुनिया के किसी व्यर्थ आडम्बर में वो उलझे ही कहाँ थे कभी 
नित नए प्रयोग करते, उनका कर्म क्षेत्र हमेशा बना रहा विज्ञान 
जन्मदिन उनका है विश्व विद्यार्थी दिवस, विद्यार्थियों के प्यारे शिक्षक 
बने भारत के संवैधानिक राष्ट्रपति, पर रहे सदा जनता के प्रधान 
त्रिशूल, पृथ्वी, अग्नि, आकाश, ब्रह्मोस, नाग स्वदेशी मिसाइलें बनाई 
बैलेस्टिक मिसाइल टेक्नोलॉजी विकास से पड़ा 'मिसाइलमैन' नाम 
पोखरण में परमाणु परीक्षण कर बनाया देश को सुपर पॉवर 
इन्हीं की वैज्ञानिकता के दम पर भारत रहता सीना तान 
लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी एसएलवी से भारत को बना दिया आत्मनिर्भर 
डीआरडीओ, इसरो में जीवन पर्यंत करते रहे वैज्ञानिक अनुसंधान 
भविष्य भारत के वो स्वप्न दृष्टा, धनुषकोडि-रामेश्वरम प्रमुख स्थान 
पद्म विभूषण, भारत रत्न, सम्पूर्ण विश्व से डॉक्ट्रेट मिले बहुत सम्मान 
इंडिया-2020, इग्नाइटेड माइंड्स, इंडिया माय ड्रीम के वह थे रचनाकार 
माय जर्नी, गाइडिंग सोल्स, टर्निंग पॉइंट्स, आत्मकथा-अग्नि की उड़ान 
माँ भारती के सच्चे सपूत अबुल पकिर जेनुल आबदीन अब्दुल कलाम 
चरण वंदन और सादर प्रणाम, डॉक्टर कलाम को "मैडी" का सलाम।। 

✍️महेश कुमार "मैडी" ✍️

©Mahesh Kumar 'Maddy'
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile