Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन दुखो से भरा एक घड़ा है, जो हर वक्त व्यक्ति को

जीवन दुखो से भरा एक घड़ा है, जो हर वक्त व्यक्ति को उस मेसे कुछ न कुछ देता जाता है,
दुख को पालना उतना मुश्किल नही होता जितना मुश्किल होता है, उसमे से सुख (खुशियां) ढूढना,जब हम ज़िंदगी में कुछ नहीं कर रहे होते हैं तब हम सबसे ज्यादा चिंता कर रहे होते हैं, बड़ी बड़ी ख्वाइशें पाल रहे होते हैं, उसी चिंता व ख्वाईशो से मिलता है #दर्द, 
इस जिंदगी के सफ़र में सारा झगड़ा ही ख्वाईशो का है, न किसी को गम चाइये ओर न ही किसी को कम चाइये,, #महादेव ❤️

©Pravin Vyas #विचार #जिन्दगी #दर्द #गम #ख़्वाईश
जीवन दुखो से भरा एक घड़ा है, जो हर वक्त व्यक्ति को उस मेसे कुछ न कुछ देता जाता है,
दुख को पालना उतना मुश्किल नही होता जितना मुश्किल होता है, उसमे से सुख (खुशियां) ढूढना,जब हम ज़िंदगी में कुछ नहीं कर रहे होते हैं तब हम सबसे ज्यादा चिंता कर रहे होते हैं, बड़ी बड़ी ख्वाइशें पाल रहे होते हैं, उसी चिंता व ख्वाईशो से मिलता है #दर्द, 
इस जिंदगी के सफ़र में सारा झगड़ा ही ख्वाईशो का है, न किसी को गम चाइये ओर न ही किसी को कम चाइये,, #महादेव ❤️

©Pravin Vyas #विचार #जिन्दगी #दर्द #गम #ख़्वाईश