Nojoto: Largest Storytelling Platform
pravinvyasrajpur9609
  • 67Stories
  • 43Followers
  • 489Love
    20Views

जीवन एक संघर्ष

स्वयं के जीवन मे होने वाली घटनाओं पर आधारित लेख (कहानियां) ही लिखता हूँ,,,

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

परख लो जब तुम सारी दुनियां,
जब कोई न बने तुम्हारा सहारा,
ओर कर ले अपने भी किनारा,
कोई साथ देने को तैयार न हो, 
दुनियां से अकेले हो जाओ,
तब दोस्त याद करना यकीनन में तुम्हारा साथ निभाउंगा ,,,

©जीवन एक संघर्ष #साथ
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

क़त्ल ना करों, बस 
मुहब्बत करके छोड़ दो 
या अधूरी रख दो

किसी आशिक से पूछ लो जनाब 
ये भी सज़ा-ए-मौत है

©जीवन एक संघर्ष #LateNight
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

तेरे दीदार की तलब 
तेरी चौखट तक खींच लायी है, 
वरना फरिस्तो ने बहुत बुलाया 
मैने जन्नत तक ठुकराई है..💕

©जीवन एक संघर्ष #जन्नत #ठुकराई
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

अस्थिरता का दौर है
जहां कुछ भी सही नहीं चल रहा
ना तो मेरा समय
और न ही मेरी आत्मा
बस कुछ चल रहा है,
तो यह है मेरा नश्वर शरीर
और उसमें बची मात्र दो सांसें
ओर उसी चलती सांसों में किसी के आने का इंतजार

©जीवन एक संघर्ष #Path
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

सौ बार कहा दिल से, चल अब भूल भी जा उसको
 हर बार कहा  दिल ने, तुम दिल से  नहीं कहते 😊

©जीवन एक संघर्ष #शायरी❤️से
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

बंद दरवाज़े की दस्तक़ में हो तुम 

हर अक्षर, हर पन्ने, हर पुस्तक में हो तुम❤️

©जीवन एक संघर्ष
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

अब तो परिवार वाले भी पूछते है,
आजकल छत पर क्यों नहीं जाता,
लोगो से क्यो नही मिलता,
 कैसे कहूं कि कुछ बचा नहीं, 
वो वजह अब रही नहीं 
जिसके रहते शाम अच्छी लगती थी,
व लोगो से मिलना अच्छा लगता था,,
😊

©जीवन एक संघर्ष #मिलना #खोजना #शाम #लोग
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

ह्रदय प्लेटफॉर्म है
भावों का
और मन रेलगाड़ी
और तुम
उस सफऱ कि हमसफर ❤️

©जीवन एक संघर्ष #प्रेम
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

प्रेम ने अपना पहला अक्षर 
प्रकृति से लिया है, 
इसीलिए प्रेम प्राकृतिक है,,,

©जीवन एक संघर्ष #प्रेम #प्रकृति
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

पैसा एक ऐसी चीज है, 
जिसे किसी को उधार देने या लेने के बाद लोग एक दूसरे को पहचानना तक छोड़ देते हैं,

©Pravin Vyas #पैसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile