उसने कभी मुझे पत्नी समझा ही नहीं उसके बाप ने कहा पैरों की जूती बना के रख और वो नासमझ प्यार से मुझे जूती बनाने में जुट गया। तराशने लगा मुझे बहुत सहेज सहेज कर और उसे जब यकीन हो गया कि मैं जुती बन गई हूं तो पहनने के लिए तैयार वो हो गया और जब मैं चुभी उसको पैरों में तो निकाल के फेक दिया। #दीपिका