Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepikatailor6141
  • 37Stories
  • 22Followers
  • 285Love
    0Views

दीपिका टेलर

मन ने कहा चलो फिर से एक साथ एक जैसा सोचते हैं, कलम और दिमाग का साथ लेते हैं। फिर से लिखते हैं दिल की बाते दिल के जज़्बात दिल के हालात चलो उड़ चलते हैं फिर से शब्दों के साथ उस गहरे अथाह शब्द सागर में फिर से डुबकी लगा आते हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

आज गुरु पूर्णिमा है। गुरु का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व होता है। 
गुरु हमें सही मार्ग दिखाता है जब हम किसी भी निर्णय पर नहीं पहुँच पाते हैं तब वो गुरु ही होता है जब हमारा मार्ग दर्शन करता है। 
लेकिन आज हमारे आस पास मौजूद हमारे अपने ही हमारे गुरु हो गए है। जो वक़्त वक़्त पर ठोकरें देके हमे सिखाते रहते हैं।
जिंदगी के असली पाठ तो उन अपनो से ही सीख रहे हैं। 

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाओं सहित।
#दीपिका #गुरुपूर्णिमा
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

बड़ी खूबसूरती से तुझे शब्दों के हार में पिरोया है 
ए जिंदगी
कभी तेरा साथ छूट जाए तो दुनिया को बताना जरूर
कि
तुझ पर क्या बीती थी
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

तू हीरा है हम कांच ही सही
तोड़ा भी तूने और चुभेंगे भी तुझको
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

उसे नहीं है परवाह ए जिंदगी अपने हमसफर की 
जिसको हर कदम पर साथ चलने वाले मिल जाये
मज़ा तो तब आये जब रास्ते मे कांटे मिल जाये
और वो सभी उसका साथ छोड़ जाएं।
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

उसने कभी मुझे पत्नी समझा ही नहीं
उसके बाप ने कहा पैरों की जूती बना के रख 
और वो नासमझ प्यार से मुझे जूती बनाने में जुट गया।
तराशने लगा मुझे बहुत सहेज सहेज कर
और उसे जब यकीन हो गया कि मैं जुती बन गई हूं
तो पहनने के लिए तैयार वो हो गया
और जब मैं चुभी उसको पैरों में
तो निकाल के फेक दिया। 
#दीपिका
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

जब कोई अपना न लगा मुझे 
खुद को अकेली लगने लगी थी
वो जिंदगी में आया तो लगा दुनिया मिल गई मुझे
क्या पता था 
जो सबसे अपना लगा था मुझे
वो ही सबसे ज़्यादा पराया था 
#दीपिका #अपना #पराया
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

उसने मुझसे कहा "मैंने एक सपना देखा रात को । उस सपने में तुमने बेटे को जन्म दिया । लेकिन तुम मुझे और छोटे बाबू को रोता हुआ छोड़ गई। पता नहीं कहा चली गई तुम। मैं आवाज़ लगाता रहा लेकिन तुम्हारा no. बन्द था। मैं पागलो की तरह तुम्हे ढूंढता रहा।
उसका ये सपना सुनके मेरी आँखें भर गई।
मैंने उसे गले लगा के कहा " मै आपको कभी छोड़ के नही जाउंगी"
आज पता चला वो मेरी भावनाओं के साथ खेलता रहा । दरअसल उसने ये सपना बन्द आंखों से रात की नींद में नही दिन में खुली आँखों से देखा था। 
Thank God mera bccha mere pas h 
#truestory #deepika #spna
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

मेरा हमराज़ था वो 
ओर मेरे राज किसी और को बता के
उसने उस किसी और को अपना हमराज़ बना लिया
फिर मुझसे अपने हक़ की बात करता है वो 
#दीपिका
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

आज उसने मुझसे अपने हक़ की बात कही 
सुनकर अजीब लगा मुझे
कि
जिसने कभी मुझे अपना हक नही दिया 
आज वो खुद के हक़ की बात कर रहा है #हक़
ea7ca0629832a37c80c2c821415d1fa4

दीपिका टेलर

ये जो मैं लिखती हूँ
कविता या शायरी नहीं है 
ये कुछ टुकड़े हैं
मेरी ज़िंदगी में बीते हुए। 
#दीपिका
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile