Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यारी कविता, किस्से और कहानियों , हर लम्हों

मेरी प्यारी कविता, किस्से और कहानियों  , हर लम्हों में बीती कुछ यादों को ,
औरों से कह न सकते , 
दफ़न दिल के उन जज्बातों को ,
तन्हाई , वीरानी , इस दिल के भीतर सुलग रहे अरमानों को ,
कुछ अपनी कुछ औरों की ,
कुछ अनकही फरियादों को ,
कभी टूटे बिखरे अल्फाज समेटे ,
कुछ पीरों दिए ख्यालों से ,
मेरे जीवन का आधार बानी ,
तुम सार बानी मेरी हर अल्फाजों के ,
उतर दिया कोरे कागजों पर ,
कविता कह जो सजा दिया ,
बस वही बानी मेरी प्यारी कविता | #MERIPYARIKAVITA
मेरी प्यारी कविता, किस्से और कहानियों  , हर लम्हों में बीती कुछ यादों को ,
औरों से कह न सकते , 
दफ़न दिल के उन जज्बातों को ,
तन्हाई , वीरानी , इस दिल के भीतर सुलग रहे अरमानों को ,
कुछ अपनी कुछ औरों की ,
कुछ अनकही फरियादों को ,
कभी टूटे बिखरे अल्फाज समेटे ,
कुछ पीरों दिए ख्यालों से ,
मेरे जीवन का आधार बानी ,
तुम सार बानी मेरी हर अल्फाजों के ,
उतर दिया कोरे कागजों पर ,
कविता कह जो सजा दिया ,
बस वही बानी मेरी प्यारी कविता | #MERIPYARIKAVITA
sonamkuril1938

Sonam kuril

New Creator